Indian Air Force Rehearsal Camp Haryana Hisar Airport
भारतीय वायुसेना ने की लड़ाकू विमान लैंडिंग रिहर्सल
हिसार एयरपोर्ट ( Hisar Airport ) पर मंगलवार को लड़ाकू विमानों का दस्ता पहुंचा। हवाई अड्डा पर भारतीय वायु सेना का 3 दिन ट्रेनिंग कैंप शुरू किया गया है। भारतीय वायुसेना हिसार में लड़ाकू विमानों का संचालन करेगी। हिसार एयरपोर्ट पर बनी नई हवाई पट्टी पर वायुसेना का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। जो 7 फरवरी तक 3 दिन चलने वाला है। सिरसा वायुसेना स्टेशन के ग्रुप कैप्टन रीतम कुमार इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं।
हिसार में हवाई अड्डा ( Hisar Airport ) की बनी हवाई पट्टी अब लड़ाकू विमान लैंडिंग व फ्लाइट के लिए इस्तेमाल किए जाने का कार्यक्रम है। इसके तहत हवाई पट्टी की उपयोगिता जांची जा रही है। इसके अलावा हिसार में सेना की एक बड़ी छावनी है। ऐसे में इस एयरपोर्ट को सेना अपनी तैयारियों के तौर पर भी देख रही है। सिरसा और अंबाला एयरपोर्ट को बैकअप देने के लिए इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
हिसार एयरपोर्ट का रनवे अभी बना है। यहां से वायुसेना के पायलट जेट उड़ाकर हिसार से सिरसा और अंबाला के लिए कितनी जल्दी पहुंच सकते हैं, इसकी भी संभावनाएं देखी जाएंगी। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी अभी इस बारे में बोलने से बच रहे हैं। करीब 18 पायलट हिसार पहुंच चुके हैं और यहां प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर वायुसेना स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है। प्रशासन ने यहां पायलटों को सुविधाएं मुहैया कराई हैं। पायलट 3 दिन तक एयरपोर्ट के अंदर बने गेस्ट हाउस में रहेंगे।

गौर करने वाली बात यह कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बोइंग विमान हिसार एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है। बताया जा रहा है कि यहां भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल जेट विमानों के साथ रिहर्सल की जाएगी। इससे पहले वायुसेना एक्सप्रेस-वे पर जेट विमान भी उतार चुकी है। हिसार इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां से सिरसा और अंबाला एयरपोर्ट ज्यादा दूर नहीं हैं साथ ही पाकिस्तान बॉर्डर भी हिसार से ज्यादा दूरी पर नहीं है। हिसार एयरपोर्ट से राजस्थान और पंजाब के लगते बॉर्डर्स के लिए सुरक्षा के दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकता है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.