Farmers agitation on Haryana-Punjab border intensifies, they will march towards Delhi as soon as the border opens
![]() |
जींद के दातासिंहवाला बॉर्डर पर खड़ी किसानों की ट्रालियां |
।
हरियाणा न्यूज नरवाना : हरियाणा पंजाब के बॉर्डर पर किस पिछले 5 महीने से अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं और सरकार ने पंजाब के किसानों को हरियाणा में प्रवेश कर दिल्ली जाने से रोकने के लिए वोटरों को सील किया हुआ है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का अंबाला का शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश के बाद जींद-खनौरी के दातासिंहवाला बार्डर पर भी हलचल तेज हो गई है। किसान संगठनों से जुड़े नेता बार्डर पर जाते रहते हैं। किसानों का कहना है कि वे दिल्ली अवश्य जाएंगे। उन्हें दातासिंहवाला बार्डर पर चाहे कितना ही समय लग जाए।
किसानों ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा हरियाणा सरकार को शंभु बार्डर खोलने के आदेश दिए हैं। लेकिन सरकार ने इसको लेकर सुप्रीम में याचिका लगा दी है। बार्डर पर किसानों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सिरसा के डबवाली बार्डर पर डटे किसान दातासिंहवाला बार्डर पर पहुंच चुकी हैं। इसके साथ ही अन्य जगहों से ट्रैक्टर-ट्राली आना स्वाभाविक है। भारतीय किसान यूनियन खोसा के प्रधान दलजीत सिंह विर्क ने बताया कि बुधवार को दातासिंहवाला बार्डर से किसानों की जत्थाबंदी अंबाला में भी पहुंची। किसानों की मांग है कि फसलों पर एमएसपी मिले और किसानों का कर्ज माफ हो। हरियाणा प्रशासन भी किसानों की बार्डर पर बढ़ती संख्या को लेकर सतर्क है।
जींद के एसपी सुमित कुमार ने कहा कि अभी अदालत का निर्णय शंभु बार्डर को लेकर आया है। प्रशासन बार्डर पर नजर बनाए हुए है। अभी कोई हलचल नहीं है। यदि कोई हलचल होती है तो ही कुछ योजना बनेगी।
आज की हरियाणा की ताजा खबरें:-
नारनौंद क्षेत्र का फौजी जम्मू कश्मीर में शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार,
जींद में सेंट्रल बैंक लूटने का आरोपित साढ़े तीन साल बाद गिरफ्तार,
नारनौंद में लोगों ने लगाया जाम, गंदे पानी की निकासी नहीं होने से परेशान लोगों ने लगाया जाम,
हांसी में बाइक सवारों ने रास्ता पूछने के बहाने पिस्तौल तान की लूट, मामला दर्ज,
केएमपी पर हादसे में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, गाड़ी की बैटरी, मोबाइल फोन व नगदी चोरी,
Rohtak Jile Ki News : सुनारियां गांव के युवक पर जानलेवा हमले करने के मामले में 3 गिरफ्तार,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.