Fb img 1678771596234

POLICE OFFICER : पुलिस अधिकारी से हाथापाई, महिला सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

0 minutes, 4 seconds Read

Case filed against woman and others for scuffle with police officer

 

Ratia News : रतिया शहर के नए बस स्टैंड के पीछे पालिका बाजार में सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने तथा पुलिस अधिकारी के साथ हाथापाई करने के मामले को लेकर शहर थाना पुलिस ने एक महिला व अन्य युवकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। पुलिस विभाग में सुरक्षा अभिकर्ता के पद पर कार्यरत ई. एस. आई. कमल सिंह ने शहर थाना में शिकायत देते बताया कि वह कल खुफिया ड्यूटी के दौरान शहर में गया था।

उन्होंने बताया कि उसे कल शाम को खुफिया तौर पर सूचना मिली थी कि देवीलाल मार्कीट के पास 2 पार्टियों के बीच झगड़ा हो रहा है। वह मौके पर पहुंचा तो 8-10 नौजवान लड़के व एक लड़की आपस में झगड़ा कर रहे थे। उसने अपना परिचय देते हुए कार्ड भी दिखाया, लेकिन इन लोगों ने उसका गला पकड़ लिया और उसके साथ धक्का मुक्की करने लगे।

उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने ही उक्त लोगों के चंगुल से छुड़वाया, मगर वह लड़के तथा महिला मौके से ही धमकी देते हुए फरार हो गए। उन्होंने इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दे दी थी। मौके पर पुलिस गाड़ी आई तो कुछ लड़के मौके से भाग गए, जबकि एक लड़का व महिला को काबू कर लिया गया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो लड़के ने अपना नाम मनीष तथा लड़की ने प्रियंका बताया।

पुलिस ने उपरोक्त नामित व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के पश्चात काबू किए गए महिला को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे जमानत पर रिहा कर दिया।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading