Screenshot 2024 1101 061550

MEHAM FARMANA : महम में पैसे देने के बहाने ठगी, ठग बोला स्कूल से मास्टर बोल रहा हूं

0 minutes, 4 seconds Read

Rohtak Meham Farmana Anki fraud on the pretext of giving money

Meham News : हरियाणा के रोहतक जिले के महम चौबीसी के गांव फरमाणा खास के एक व्यक्ति को शातिर ठग ने मास्टर बनकर उसके साथ ठगी कर ली। जब पीड़ित व्यक्ति को इस बात का एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है तो उसने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

महम थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव फरमाना खास निवासी अंकित ने बताया कि उसका गांव के ही सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ( Haryana gramin Bank ) में बचत खाता है। 7 जनवरी को करीब 1 बजे उसके मोबाइल फोन पर फोन आया और बताया कि वह हाई स्कूल से सुनील मास्टर बोल रहा है। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसे उसके पिता के 3 हजार रुपए देने हैं और उसने मेरे मोबाइल फोन पर ₹10 भेजें और कहां की इसी नंबर व क्यूआर कोड के माध्यम से वह उसके पिता के 3 हजार रुपए पर भेज रहा है।

उसके कुछ समय बाद ही उसके पास 30 हजार रुपए का मैसेज आ गया। तो फोन दोबारा से आया और कहा कि गलती से ₹3000 की जगह ₹30000 डल गए हैं आप मेरे मोबाइल नंबर पर 27 हजार रुपए रुपए वापस डाल दें। जब मैं उसके मोबाइल पर 10 हजार रुपए वापस किए तो दो बार करके उसके फोन से ढाई ढाई हजार रुपए कट गए। जब उसने ध्यान से मैसेज को चेक किया तो पता चला कि जो 30 हजार का मैसेज आया था वह फ्रॉड था। उसने तुरंत ही इसकी सूचना बैंक में दी और इसकी शिकायत पुलिस में कर दी।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading