हांसी, नारनौंद व बरवाला के 20 गांव होंगे विकास कार्य, लगे टेंडर

0 minutes, 6 seconds Read

  2 करोड़ 12 लाख रुपये की आएगी लागत, बरवाला का टेंडर 31 को खुलेगा

Hisar News Today Development work will be done in 20 villages of Hansi, Narnaund and Barwala

Photo_1699767713754 हांसी, नारनौंद व बरवाला के 20 गांव होंगे विकास कार्य, लगे टेंडर

हरियाणा न्यूज हिसार : हांसी, बरवाला और नारनौंद उपमंडलों के गांवों में स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिलेगी। पहले चरण में पंचायती राज विभाग की ओर से 20 गांवों में उच्च गुणवत्ता वाली एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। इन पर 2 करोड़ 12 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। लाइटें गांवों की फिरनी के रास्तों पर लगाई जाएंगी।

पंचायती राज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हांसी प्रथम ब्लॉक के पांच गांवों में 51 लाख 72 हजार रुपये की लागत से लाइटें लगेंगी। हांसी द्वितीय ब्लॉक के पांच गांवों में 54 लाख 71 हजार रुपये की स्ट्रीट लाइट लगेगी। नारनौंद ब्लॉक के भी पांच गांवों में 56 लाख 76 हजार रुपये से स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। वहीं, बरवाला ब्लॉक के पांच गांवों में 48 लाख 85 हजार रुपये की लागत से लाइटें लगेंगी। चयनित गांवों में एलईडी लाइट लगाने के लिए पंचायती राज विभाग ने टेंडर लगा दिया है। हांसी प्रथम व द्वितीय ब्लॉक का टेंडर 6 फरवरी को खोला जाएगा।

बरवाला ब्लॉक के गांव में स्ट्रीट लाइट लगने का टेंडर 31 जनवरी को खोला जाएगा। नारनौंद ब्लॉक के गांवों में स्ट्रीट लाइट लगने का टेंडर भी 6 फरवरी को खोला जाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल टेंडर के लिए फर्मों से आवेदन मांगा हैं। प्रक्रिया के अनुसार टेंडर खुलने से एक दिन पहले तक फमों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद टेंडर की तकनीकी प्रक्रिया होगी, फ्रि वित्तीय प्रक्रिया होगी। टेंडर प्रक्रिया व सरकार की गाइडलाइन को पूरा करने वाली फर्म का टेंडर मंजूर किया जाएगा। 

इस ब्लॉक के इस गांव में लगेंगी लाइट

 हांसी प्रथम ब्लॉक: सिसाय बोलान, उमरा, डाटा, मसूदपुर व ढाणा

• हांसी द्वितीय ब्लॉक: उगालन, खांडा खेड़ी, थुराना, पुट्टी सामण व बास बादशाहपुर।

 नारनौंद ब्लॉक: कापड़ो, पेटवाड़, कोथ कलां, मिर्चपुर व लोहारी राघो।

• बरवाला ब्लॉक: खेदड़, राजली, गुराना, मतलोडा व बधावड़

• गांवों की फिरनी के रास्तों पर एलईडी लाइट लगाने के लिए विभाग की ओर से टेंडर लगाया गया है। हांसी प्रथम के पांचों गांवों में स्ट्रीट लाइट लगने का टेंडर लगा है। ऐसे ही बरवाला, नारनौंद व हांसी टू के गांव में भी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इसके लिए भी टेंडर लगाया गया है।

 -डॉ. अशोक मेहरा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हांसी प्रथम।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading