वाहन की टक्कर से तालाब में गिरने से बाइक सवार की मौत
Rohtak News Today: Bike rider dies after falling into pond after being hit by vehicle
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज रोहतक : रोहतक जिले के लाखनमाजरा खंड के गांव चिड़ी में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक 52 वर्षीय रणबीर सिंह बाइक पर खेत से लौट रहा था। उसकी बाइक को गांव के नांदल रोड पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल रणबीर जोहड़ में गिर गया। डूबने और हादसे में लगी सिर की गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई। लाखनमाजरा थाना पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सतबीर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायात में सतबीर ने बताया कि तीन भाईयों में सबसे छोटा उसका भाई रणबीर शुक्रवार शाम को खेत में गया था।
जब वो खेत से वापस लौट रहा था तो नांदल रोड़ पर किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रणबीर उछल कर सड़क किनारे जोहड़ में गिर गया। इस हादसे में उसके सिर में भी गंभीर चोटे आई थी। इस वजह से बेहौंशी की हालत में वो पानी में डूब गया। परिजनों को जब हादसे का पता चला तो उन्होंने उसे बड़ी मुश्किल से तालाब से बाहर निकाला और उपचार के लिए रोहतक पीजीआइ लेकर पहुंचे।
जहां पर चिकित्सकों ने रणबीर को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही लाखनमाजरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
ये खबरें भी पढ़ें :-
पुलिस पूछताछ में खुलासा : मकान ताऊ से विवाद; दहशत फैलाने के लिए किया फायर
Haryana sports news today:महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता
जिला पार्षद प्रतिनिधि की गाड़ी लगाई आग, फायर कर दी धमकी
Latest News Jind: जींद की राजनीतिक पिच पर डिप्टी सीएम का मास्टर स्ट्रोक
निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को एंबुलेंस चालक सरकारी अस्पताल में छोड़कर फरार
मौसम विभाग का अलर्ट, जाने कब राहत ठंड से राहत मिलने के आसार
All India inter University women football championship
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment