Latest News Hansi: Stubble worth lakhs of rupees got burnt due to fire in stubble in bass village near Hansi.
आग को बुझाते दमकल कर्मी व पराली में लगी आग। |
हरियाणा न्यूज हांसी : हांसी क्षेत्र के नजदीकी गांव बास बादशाहपुर के एक किसान की पराली में शार्ट सर्किट से आग लग गई। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की गाड़ी दोबारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आज पर काबू नहीं पाया जा सका है।
किसान को पराली जलने से काफी नुक्सान हुआ है। जिसके कारण किसान व ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। किसान बास बादशाहपुर निवासी बिजेंद्र ने बताया कि बास से पुट्ठी रोड पर उसने पशुओं के चारे के लिए करीब साढ़े 300 एकड़ की धान की पराली को खरीद कर एकत्रित किया हुआ था। पराली को काटकर राजस्थान में पशुओं के चारे के रूप में भेजा जाता है। इसके लिए उसने गांव बास से पुट्ठी रोड पर करीब 2 एकड़ में लाखों रुपए की पराली खरीदकर एकत्रित की हुई है। उसके ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही थी।
उसने बताया कि सोमवार शाम को अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण पराली में आग लग गई। आग बहुत तेजी से पराली में फैल गई। देर शाम तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन तब तक लाखों रुपए की पराली जलकर राख हो गई। किसान बिजेंद्र ने सरकार से पराली के मुआवजे की मांग की है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
Latest News Hisar : हिसार में हांसी के युवक का पिस्तौल दिखाकर अपहरण
Latest News Hisar हिसार में देर रात सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, बिल्डिंग खाली कराई, बच्चे की मौत
वाहन की टक्कर से तालाब में गिरने से बाइक सवार की मौत
Haryana sports news today:महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता
जिला पार्षद प्रतिनिधि की गाड़ी लगाई आग, फायर कर दी धमकी
पुलिस पूछताछ में खुलासा : मकान ताऊ से विवाद; दहशत फैलाने के लिए किया फायर
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.