Latest News Hisar : Hansi youth kidnapped at gunpoint in Hisar
3 अज्ञात नकाबपोशों ने किया युवक का अपहरण, मोबाइल फोन व नगदी लूटी
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो |
हरियाणा न्यूज हिसार : कैंट के पास भानु चौक से रविवार देर शाम करीब 7.30 बजे बाइक रोक फोन पर बात कर रहे अनिपुरा गांव के साहिल का बाइक पर आए तीन नकाबपोश युवकों ने अपहरण कर लिया। बदमाश पिस्तौल के बल पर साहिल को दूसरी बाइक पर काफी देर इधर-उधर घुमाते रहे और फिर उसे एक पुल के पास छोड़कर उसकी बाइक, मोबाइल व नकदी लूटकर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हांसी तहसील के गांव अनिपुरा के साहिल ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि मैं रविवार को सुबह घर से बाइक पर सवार होकर अपनी बुआ के घर गांव सलेमगढ़ में गया था। मैं शाम को करीब साढ़े 7 बजे वहां से वापिस घर जा रहा था। मैं भानु चौक के पास पहुंचाकर बाइक रोककर फोन पर बात करने लगा। इस दौरान काले रंग की बाइक पर पीछे से तीन नकाबपोश आए।
उन्होंने मेरी बाइक छीन ली और एक युवक उस बाइक पर बैठ गया। 2 युवकों ने मुझे अपनी बाइक पर बिठा लिया। उन्होंने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। फिर वे मेरी बाइक, मोबाइल व पर्स लेकर फरार हो गए। पर्स में 2000 रुपए व जरूरी दस्तावेज थे। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात के खिलाफ अपहरण, लूटपाट करने, जान से मारने की धमकी देने और आ र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
अंधेरे में पुल के नीचे छोड़ हुए फरार
अनिपुरा के सुरेन्द्र ने बताया कि अपहरणकर्ता मेरे बेटे साहिल का अपहरण करने के बाद उसे बाइक पर इधर-उधर घुमाते रहे। फिर वे उसे अंधेरे में एक पुल के नीचे छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा हांसी में एक वाहन एजेंसी में काम करता है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
Latest News Hansi : हांसी के नजदीकी गांव में पराली में आग लगने से लाखों रुपए की पराली जली
Latest News Hisar हिसार में देर रात सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, बिल्डिंग खाली कराई, बच्चे की मौत
वाहन की टक्कर से तालाब में गिरने से बाइक सवार की मौत
Haryana sports news today:महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता
जिला पार्षद प्रतिनिधि की गाड़ी लगाई आग, फायर कर दी धमकी
पुलिस पूछताछ में खुलासा : मकान ताऊ से विवाद; दहशत फैलाने के लिए किया फायर
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.