Hisar News Today : Troubled by property fraud, elderly man committed suicide
हिसार में 66 वर्षीय बुजुर्ग ने अज्ञात परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलरों दोबारा धोखाधड़ी करने के कारण व मानसिक रूप से परेशान हो चुके थे और अपने रुपए डूबते थे उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गांव सिसाय निवासी सचिन सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार शहर के मोहल्ला कसाबा निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने ही घर के ग्राउंड फ्लोर पर शाल से फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। जब उसका बेटा ऊपर के कमरे से किसी काम से नीचे आया तो उसने अपने पिता को फंदे पर लटका हुआ देखा। अचानक पिता को इस तरह से लटका हुआ देखा उसका बेटा जोर से चिल्लाया तो उसके अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बिना पुलिस को फोन किए ही अपने पिता को मां व भाई की मदद से फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया और उसके बाद पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही HTM police station मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस नंबर तक के बेटे केशव के बयान पर कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी डीलर सिसाय निवासी सचिन और अक्षय के खिलाफ धोखाधड़ी कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में केशव ने बताया कि मेरा पिता बिश्मभर हररोज खाना खाने के बाद मकान के ग्राउड फलोर पर चला जाता था। उसका पिता खाना खाकर मकान के ग्राउड फ्लोर पर चला गया था। मै वा मेरी मां सरोज मकान के उपर वाले फ्लोर पर थे। मै नीचे ग्राउड फ्लोर पर गया तो मैने देखा की मेरा पिता ग्राउड प्लोर पर बने हाल मे ओडने वाले सॉल से हुक से बंधे फंदे पर लटका हुआ था। तभी मैने मेरी मां को जोर से आवाज लगाकर बुलाया तभी मेरी मां व भाई सुर्यकांत भी आ गए। फिर हमने मेरे पिता को फंदा की गांठ खोलकर नीचे उतारकर देखा तो मेरे पिता के शरीर मे कोई हलचल नहीं हो रही थी।
हमने अपने रिशतेदारो को फोन किया। करीब 4 बजे हमारे रिशतेदार आने के बाद हमने पुलिस को सुचना दी और मै व मेरे रिशतेदारो के साथ आपके साथ मेरे पिता को लेकर सरकारी हस्पताल हिसार गए। डाक्टर साहब ने मेरे पिता की बॉंडी का निरक्षण करके मृत घोषित कर दिया।
केशव ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी माता सरोज के नाम कसाबा मौहल्ला मे मकान था जो मेरी माता ने दिनांक 19.11.2024 को सचिन पुत्र सत्यवान गांव सिसाय बोलान को बेचा था। जिसने मेरी मां को धोखे मे रखकर मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली थी जिसके पुरे पैसे नही दिये थे। जो सचिन के साथ भाईचारे मे भी पंचायती तौर पर भी पैसे देने बारे कहा। परन्तु सचिन ने पैसे नहीं दिए। इसी बात को लेकर मेरा पिता उसी दिन से काफी परेशान रहता था।
मेरा पिता बार-2 कहता था कि हमारी दुकाने भी बिक गई मकान भी बिक गया। और सचिन व अक्षय ने पैसे भी नही दिए। हम तो रोड़ पर आ गए है। आज भी मेरा पिता कह रहा था सचिन व अक्षय की वजह से हमारा सबकुछ तो खत्म हो गया मै अब और जिना नही चाहता। हमारे परिवार को तो सचिन व अक्षय ने बरबाद कर दिया है हमारे सारे पैसे खा गए है। जो आज इस बात से परेशान आकर मेरा पिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सचिन पुत्र सत्यवान वासी सिसाय बोलान हिसार व अक्षय मलिक वासी कसाबा मौहल्ला जो प्रोपर्टी डीलर का काम करता है और मुलतानी चौंक पर अपना दफ्तर बना रखा है। सचिन से हमने 39 लाख रुपये तथा अक्षय से हमने 3 लाख 50 हजार रुपये लेने है। सचिन व अक्षय बार-2 आकर मकान पर कब्जा करने के लिये दबाव बना रहे थे जिस वजह से मेरा पिता ने परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.