Person from Narnaund area committed suicide by jumping in front of train in Hisar
पत्नी के वियोग में पति ने ट्रेन के आगे कूद जीवनलीला की समाप्त
HBN News Hisar : हिसार जिले नारनौंद क्षेत्र के गांव बास के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत होने के बाद उसके वियोग में डाबड़ा चौक पुल के नीचे ट्रेन के सामने कूद कर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। बुधवार शाम को मृतक की शिनाकत हो पाई और पुलिस ने परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिवार के हवाले कर दिया।
राजकीय रेलवे पुलिस के एएसआइ फतेह सिंह ने बताया कि नारनौंद खंड के गांव बास का रहने वाली मोनू विवाहित था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उसकी पत्नी पूनम ने भूलवश जहर पी ली। परिजन उसे उपचार के लिए शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर आए थे। उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पत्नी की मौत की सूचना मिलने के बाद पति मोनू ने देर रात डाबड़ा ओवरब्रिज के नीचे से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा कि व्यक्ति का शव कटा हुआ था। उस समय मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। दोपहर बाद मृतक के शव की शिनाख्त हो गई। इस बारे में मृतक के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उनके बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
हांसी सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत,
नारनौंद क्षेत्र के गांव से युवती परिजनों को सोता छोड़ रात को घर से भागी,