Haryana politics News : नारनौंद की धरती से दीपेंद्र हुड्डा की ललकार; विरोधी नेताओं की नींद हराम

0 minutes, 17 seconds Read

 Haryana politics News: Deepender Hooda challenge from the land of Narnaund;  Opposition leaders have sleepless nights

इतिहास गवाह है परिवर्तन की शुरुआत हमेशा हरियाणा से ही हुई है: दीपेंद्र हुडा

Screenshot_2024_0201_065659 Haryana politics News : नारनौंद की धरती से दीपेंद्र हुड्डा की ललकार; विरोधी नेताओं की नींद हराम
खेड़ी चोपटा में रैली को संबोधित करते दीपेंद्र हुड्डा। 

खेड़ी चौपटा में घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत रैली

हरियाणा न्यूज नारनौंद : भाजपा ने नौ वर्षों में प्रदेश को पीछे धकेलने का काम किया है और प्रदेश को बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया। लोकसभा चुनाव प्रदेश की विधानसभा की तस्वीर भी साफ कर देंगे। उक्त शब्द राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने नारनौंद हल्के के खेड़ी चोपटा में जस्सी पेटवाड़ द्वारा आयोजित घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस रैली में विरोधी पार्टी को ललकारते हुए कहे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों के साथ धोखा करने का काम किया है। चुनाव में जो वादे किए थे उनको 9 साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया। 

Screenshot_2024_0201_090510 Haryana politics News : नारनौंद की धरती से दीपेंद्र हुड्डा की ललकार; विरोधी नेताओं की नींद हराम
खेड़ी चोपटा रैली में मंच पर बैठे सांसद दीपेंद्र हुड्डा, जस्सी पेटवाड़ व अन्य नेता व भारी जनसैलाब।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले नौ सालों में कहीं नहीं गए और अब गांव-गांव जाकर लोगों को बहकाने का काम कर रहे हैं। अब उनके पास काम करने का समय नहीं बचा क्योंकि आने वाला समय लोकसभा के चुनाव और फिर विधानसभा की तैयारी में ही समाप्त हो जाएगा। भाजपा के नेता हर रोज हमारे खिलाफ बोलते हैं तो ऐसा महसूस होता है कि आज पूरा दिन अच्छा काम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से हरियाणा को बदलने का काम करेंगे। भाजपा ने हर वर्ग के साथ अन्याय करने का काम किया है और यह अन्याय मुझसे देखा नहीं जाता। लोगों को न्याय दिलाने के लिए मैं अपनी जान भी दे दूंगा। संसद में प्रदेश की आवाज उठाता हूं तो भाजपा के सांसद शोर मचाते हैं लेकिन आपकी आवाज को हमेशा बुलंद करता रहूंगा।

उन्होंने कहा कि जेजेपी ने सारी नैतिकता ताक पर रखकर हर वर्ग के साथ विश्वास घात किया है। भाजपा सरकार में माइनिंग घोटाला, शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, समेत 30 से ज्यादा घोटाले हुए हैं। एचपीएससी दफ्तर में करोड़ों रुपए की घूस पकड़ी गई। 

आज मनरेगा मजदूर, खिलाड़ी, चौकीदार, कर्मचारी, सरपंच, आशा वर्कर को अपने हकों के लिए सड़कों पर आकर लड़ाई लड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता एकजुट होकर देश की संसद में कांग्रेस के सांसद बनाकर प्रदेश की आवाज को बुलंद करने का अवसर दे। 

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, पूर्व विधायक प्रो रामभगत, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, प्रो. वीरेंद्र सिंह, रणदीप लोहान, रामकेश मसुदपुर, सतीश पुट्ठी, नरेश सेलवाल, रामनिवास घोड़ेला, धर्मबीर गोयत, डा. कुलवंत मोर, डा. राजवीर मोर, सुरेंद्र पंघाल, अनिल मान, तेजवीर पूनियां, हनुमान वर्मा, ओमप्रकाश ढांडा, योगेंद्र योगी, अनिल मान, धर्मवीर गोयत, शैलेंद्र कापड़ों, सरपंच सुशीला, तेलूराम जांगड़ा, सुमन शर्मा, नरेंद्र गागड़वास इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Hisar Chandigarh Road Accident in Hisar 

Haryana News Today 

Hansi-Meham-Rohtak Train route update 

Hisar accident news : ड्यूटी पर जा रहे दो बाइक सवार भाइयों को ट्रक ने घसीटा, एक की मौत 

Weather update in Haryana 

Meham News Today : महम चौबीसी के गांव की दो महिलाओं सहित तीन ठगी के हुए शिकार

Narnaund News: नारनौंद की महिला के साथ बास गांव में मारपीट

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading