हिसार में कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल का अभिनन्दन समारोह, भाजपा सरकार के कार्यों को बताया विकसित हरियाणा के सपने को साकार करने वाला

 Welcome ceremony of Kurukshetra MP Naveen Jindal in Hisar, BJP government’s work described as realizing the dream of developed Haryana                 

केंद्र व प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में विकसित भारत और विकसित हरियाणा के सपने को साकार करेंगे : सांसद नवीन जिंदल  

हरियाणा न्यूज हिसार, सुनील कोहाड़: कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनहित के लिए क्रियान्वित की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति को मिल रहा है। ऐसे में कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि लोगों के बीच जाकर उन्हें इन योजनाओं के फायदे बताने का कार्य करें। सांसद नवीन जिंदल हिसार के महाराजा अग्रसेन भवन में हिसार भाजपा कार्यकारिणी और तमाम हिसार वासियों की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिसार मेरी जन्म भूमि है। यहां मुझे जो शिक्षा और संस्कार मिले हैं, उन्हीं से मुझे हमेशा आगे बढऩे और समाज की सेवा करने के लिए प्रेरणा मिली है। यही वह धरती है जहां में बाबूजी की उंगली पकडक़र चलना सीखा हूं।  उनके विचार मेरा सदैव मार्गदर्शन करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने प्रदेश के युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण केंद्र, लोगों के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा, माताओं और बहनों के सशक्तिकरण के लिए तन–मन-धन से प्रयास कर रहे हैं। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके के बलबूते पर बड़े से बड़े चुनाव को जीता जा सकता है। प्रत्येक कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र, बूथ पालक सभी लोगों के बीच जाकर अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दें ताकि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बने। इस अवसर पर सांसद नवीन जिन्दल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो लगातार लोगों के बीच पहुंचकर जनहित के कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं। 

पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र के सांसद हिसार के विधायक और ऊर्जा मंत्री के रूप में अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय बाबूजी ने जन सेवा को अर्पित किया था। उनकी निष्ठा, मेहनत और देश के प्रति समर्पण ने हमारे परिवार को एक मजबूत आधार प्रदान किया है। उनके आदर्शों को नवीन ने अपनाया है, जो उसकी सफलता की नींव बना है। नवीन की इस सफलता में आपके समर्थन, प्यार और आपकी प्रार्थनाओं का भी बड़ा योगदान है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता,  भाजपा जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, हिसार भाजपा कार्यकारिणी के सभी सदस्य, हिसार की सभी सभाओं, संस्थाओं और एसोसिएशन के सदस्य व हिसार के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read More Today Latest News Haryana:- 

हरियाणा का पूरा परिवार सड़क हादसे में खत्म : भारतमाला एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत,

नारनौंद क्षेत्र के ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय व एसडीएम कार्यालय पर जड़ा ताला, किया जोरदार प्रदर्शन,

राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग

राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह, मुख्यमंत्री नायब सिंह करेंगे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

Hisar News : हिसार में नए बस अड्डे का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, परिवहन मंत्री असीम गोयल ने किया दौरा, सुविधाओं से लैस होगा हिसार का आधुनिक बस स्टैंड

जिला प्रवास कार्यक्रम के तहत बरवाला पहुंचे परिवहन मंत्री


Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment