Hisar News Today: Hisar Police solved many theft and robbery cases.
बस स्टैंड हिसार से तेल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग i20 गाड़ी बरामद
बसों से डीजल चोरी करने वाला पुलिस हिरासत में |
हरियाणा न्यूज हिसार : पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, आइपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड चौकी पुलिस ने बस स्टैंड हिसार खड़ी बसों से तेल चोरी एक मामले में एक आरोपी सिकंदरपुर निवासी नरेश को गिरफ्तार किया गया है।
चोरी की वारदातों में प्रयोग की गई आई20 कार। |
मुख्य सिपाही विजय कुमार ने बताया कि बस स्टैंड चौकी में विराट नगर निवासी हरदीप सिंह ने बस स्टैंड हिसार खड़ी दो बसों से तेल चोरी के बारे में शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसने हिसार डिपो में किलोमीटर स्कीम के तहत बसों का एग्रीमेंट कर रखा है। 25 जनवरी को ड्राइवरों ने दो बसों की टंकी फुल कर बस स्टैंड के खड़ी की थी। अगली सुबह दोनो बसों की टंकी के ढक्कन खुले मिले और तेल गायब मिला। पुलिस ने दी गई शिकायत पर अभियोग अंकित कर आरोपी नरेश को गिरफ्तार किया है।
मुख्य सिपाही विजय ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी नरेश ने पहले भी गाड़ियों से तेल चोरी की वारदाते की है। उन मामलों में यह जेल जा चुका है। आरोपी चुराए गए तेल को बाहर कम कीमत में बेचता है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग i20 गाड़ी बरामद की है। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
कैमरी रोड पानी की टंकी के पैसे से रुपए लूटने मामले में तीसरा आखरी आरोपी गिरफ्तार
Hisar Ki Taaja Khabar : कोर्ट कॉम्प्लेक्स चौकी पुलिस ने कैमरी रोड पानी की डिग्गी के पास से रुपए छीनने के मामले में एक और आरोपी पटेल नगर हिसार निवासी प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है। उप निरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी प्रदीप मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी अमीन और अक्षय उर्फ गोलू के साथ शिकायतकर्ता ताराचंद से रुपए लूटने की वारदात में शामिल था। थाना सिविल लाइन हिसार में मगाली आकलन निवासी ताराचंद ने ऑटो सवार तीन युवकों द्वारा कैमरी रोड हिसार पर 34 हजार 400 रुपए कर कागजात लूटने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि वह लकड़ी के बुरादे और खेतीबाड़ी का काम करता है। 25 नवंबर 2023 को वह दिल्ली से हिसार आया और उसने मंगाली आकलन के लिए ऑटो लिया। ऑटो में पहले से तीन व्यक्ति सवार थे। ऑटो सवार युवक उसे फव्वारा चौक से राजगढ़ रोड होते हुए कैमरी रोड जलघर के पास आए और शिकायतकर्ता से 34 हजार 400 रूपए और कागजात लूट लिए।
इस वारदात बारे शिकायतकर्ता ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने अभियोग अंकित कार्रवाई करते हुए पहले दो आरोपियों अक्षय उर्फ गोलू और अमीन को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा वारदात में प्रयोग ऑटो रिक्शा बरामद किया जा चुका है। आरोपी प्रदीप पर पहले भी छीना झपटी , चोरी और लूट के तीन अभियोग अंकित है जो माननीय अदालत में विचाराधीन है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
मोबाइल फोन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, एक दिन के रिमांड पर
Latest News Hisar : अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस ने डाबड़ा चोक स्थित ईश्वर प्लाई प्लेस से मोबाइल फोन चोरी के मामले में आरोपी बवानी खेड़ा निवासी कृष्ण को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य सिपाही सोनिया ने बताया कि अर्बन एस्टेट पुलिस चौकी में ईश्वर प्लाई प्लेस पर काम करने वाले हर्ष ने आरोपी कृष्ण के खिलाफ मोबाइल फोन चुराने का आरोप लगा शिकायत दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी शटर ठीक करने का काम करता है और डाबड़ा चोक स्थित ईश्वर प्लाई प्लेस पर 10 जनवरी 2024 को शटर का काम करने आया था।
गाड़ी की बैटरी चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, बैटरी बरामद
Breaking News Hisar : बस स्टैंड चौकी पुलिस ने ऋषि नगर हिसार में खड़ी गाड़ी से बैटरी चोरी के मामले में आरोपी लांधडी निवासी विक्रम को गिरफ्तार किया गया है। एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि बस स्टैंड चौकी में छानी बड़ी, भादरा निवासी सुनील कुमार ने ऋषि नगर बस स्टैंड के पीछे वाले गेट ने पास खड़ी गाड़ी से बैटरी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में उसने बताया कि 23 जनवरी को उसने ऋषि नगर बस स्टैंड के पीछे वाले गेट ने पास अपनी खड़ी की थी। कुछ समय बाद उसने देखा तो गाड़ी से बैटरी गायब मिली।
पुलिस में दी गई शिकायत पर अभियोग अंकित कर आरोपी विक्रम को गिरफ्तार कर चोरी शुदा बैटरी बरामद की है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी ने 14 जनवरी को अनाज मंडी हिसार से एक गाड़ी की बैटरी चुराई थी जिसके बारे में थाना शहर हिसार के अभियोग अंकित कर आरोपी विक्रम को गिरफ्तार किया गया था। जो मामला अभी विचाराधीन है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ग्वार चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, ग्वार और ई रिक्शा बरामद
Hisar theft News : थाना आजाद नगर पुलिस ने गांव गंगवा के खेत में बनी ढाणी से ग्वार चोरी के मामले में आरोपी पातन निवासी संदीप को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य सिपाही जगतार सिंह ने बताया कि थाना आजाद नगर में गंगवा निवासी दलीप सिंह ने उसके खेत में बनी ढाणी से तीन कट्टे ग्वार चोरी होने के बारे में शिकायत की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग ई रिक्शा और चोरी शुदा ग्वार बरामद किया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hisar Chandigarh Road Accident in Hisar
Hisar Missing News : हिसार जिले के गांव से विवाहिता लापता
Haryana politics News : नारनौंद की धरती से दीपेंद्र हुड्डा की ललकार; विरोधी नेताओं की नींद हराम
Hansi-Meham-Rohtak Train route update
Hisar accident news : ड्यूटी पर जा रहे दो बाइक सवार भाइयों को ट्रक ने घसीटा, एक की मौत
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.