Internet shutdown in Haryana: Punjab and Haryana border seal to stop farmers, dug trench in Ghaggar river, farmers also prepared master plan
हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेट्स। |
हरियाणा न्यूज चंडीगढ़ : किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान से करने से पहले ही सरकार ने किसानों को रोकने के व्यापक प्रबंध शुरू कर दिए हैं, कोई भी अफवाह सरकार के लिए सर दर्द ना बने इसके लिए सरकार ने दो दिन पहले ही हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए हैं। दूसरी तरफ सरकार और प्रशासन ने हरियाणा पंजाब की सीमाओं को सील कर दिया गया है और दिल्ली जाने वाले तमाम रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
नोट :- हरियाणा न्यूज और उसकी टीम सरकार और किसानों से गुजारिश करती है कि बातचीत से मसले का समाधान करें, तनाव ना हो, ताकि कोई शरारती तत्व किसानों की आड़ में कोई नुक्सान पहुंचाने में कामयाब ना हो।
![]() |
हरियाणा पंजाब के बॉर्डर पर पर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स। |
प्रशासन ने अंबाला के शंभू बॉर्डर, जींद के खनोरी बॉर्डर, फतेहाबाद के रतिया और सिरसा के डबवाली बॉर्डर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कंक्रीट के बड़े-बड़े पिलर और नुकीले सरिए बीच में लगा दिए गए हैं ताकि कोई भी किसान जबरदस्ती से बॉर्डर को क्रॉस करने चाहे तो कर ना पाए। वहीं सोशल मीडिया पर किसानो की तैयारी के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं।
शंभू बॉर्डर पर कंक्रीट से बने बड़े-बड़े पिलर रखते हुए। |
पंजाब के किसान हरियाणा के किसानों के साथ मिलकर एसपी गारंटी कानून लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर चुके हैं। किसानों के प्रस्तावित दिल्ली कूच को लेकर जहां किसान गांव गांव जाकर और सोशल मीडिया के द्वारा किसानों को इस आंदोलन में हिस्सा लेने की जान फूक रहे हैं तो वही सरकार और प्रशासन भी किसानों को रोकने के लिए तमाम प्रयास करने में जुटा हुआ है। शनिवार देव शाम सरकार के गृह विभाग की तरफ से एक लेटर जारी किया गया।
![]() |
पंजाब से आने वाले किसानों पर नजर रखने के लिए ड्रोन उड़ाते सुरक्षाकर्मी। |
जिसमें हरियाणा के सिरसा फतेहाबाद हिसार जींद कैथल कुरुक्षेत्र और अंबाला में इंटरनेट सेवाओं को रविवार 11 फरवरी की सुबह से 13 फरवरी की आधी रात तक बंद करने का आदेश दिया गया है। जैसे ही सरकार का यह आदेश आया तो सरकारी लेटर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और किसान नेता और अन्य लोग वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर डालने लग गए। वीडियो क्लिप में किसानों ने इंटरनेट बंद होने से पहले अपना संदेश अन्य साथियों तक पहुंचा दिया।
कई कई लेयर की बैरिकेटिंग को क्या पार कर पाएंगे किसान
सरकार ने पहले हुए किसान आंदोलन से सबक लेते हुए पहले ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हरियाणा सरकार किसानों के ऐलान को हल्के में नहीं ले रही और इस पर हर पल निगरानी रखे हुए हैं। सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली पोस्टों पर भी सरकार का खुफिया तंत्र भी नजर बनाए हुए हैं। वहीं प्रशासन की तरफ से हरियाणा पंजाब की सीमाओं को सील करने की कवायद शुरू की गई है। जिनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
घग्गर नदी में जेसीबी की सहायता से गहरी खाई खोलते हुए जेसीबी। |
वायरल वीडियो के मुताबिक हरियाणा पंजाब की सीमाओं पर कंक्रीट से बड़े-बड़े पिलरों (अवरोधों) को हाइड्रा मशीन की मदद से सड़क के बीचों में लगा दिया गया है साथ ही लोहे के सरिया को नुकीला आकार देकर सड़क में गढ़ दिए हैं। ताकि किसानों का उग्र रूप धारण होने पर उनको आगे बढ़ने से रोका जा सके। कुछ लोगों का कहना है कि सड़कों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है और दोनों तरफ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इंटरनेट सेवा बंद होने से पहले किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ सहित अनेक किसान नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में का कहा है कि हरियाणा के किसान 13 फरवरी को दिल्ली जाने से पहले हरियाणा पंजाब की सीमा लगते साथ के जिलों के बॉर्डर पर पहुंचे और पंजाब के किसानों को साथ लेकर दिल्ली की तरफ आगे बढ़े।
प्रशासन के अधिकारी और पुलिस उच्च अधिकारी शंभू बॉर्डर पर स्थिति का जायजा लेते हुए। |
सरकार और किसानों के रूख को देखने से पता चलता है कि नहीं तो सरकार किसानों के आगे झुकने को तैयार है जैसा कि सरकार की हर मामले में मनसा साफ देखी जा सकती है। वहीं दूसरी तरफ किस भी सरकार को झुकावाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। किसान अपनी मांग एमएसपी गारंटी कानून, कर्ज माफी सहित फसल खराबे की मुआवजा की मांग को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करने में लगे हुए।
इंटरनेट सेवाएं बंद करने के पीछे सरकार ने हवाला दिया है कि सीआईडी के एडीजीपी की तरफ से सरकार को रिपोर्ट मिली है कि दिल्ली कूच के दौरान कुछ शरारती तत्व किसानों की आड़ लेकर सरकारी और निजी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने रिपोर्ट में असम का बताइए की इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है और तनाव का माहौल बन सकता है। इसलिए इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का फैसला किया गया है। इसके साथी अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, रोहतक, झज्जर सहित जहां भी तनाव की स्थिति बनने की शंकर बताई गई है वहां वहां धारा 144 लगाई गई है।
वहीं भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल सहित किसान मोर्चा के अन्य संगठनों ने भी ऐलान कर दिया है कि अगर किसानों को जबरदस्ती से हरियाणा सरकार ने रोकने की कोशिश की तो 16 फरवरी को सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया जाएगा। लक्खोवाल के सचिव हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि 13 फरवरी को दिल्ली जाने वाले किसानों को रोकने की कोशिश की तो और उनके साथ किसी भी प्रकार की धक्का-मुक्की या तानाशाही दिखाने की कोशिश की तो वह भी 16 फरवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर देंगे। अगर हरियाणा सरकार अपने अड़ियल रवैया से पीछे नहीं हटती है तू वह सड़कों पर जाम लगा देंगे साथ ही रेलवे ट्रैक पर भी बैठ जाएंगे इसके अलावा उन्होंने तमाम टोल प्लाजा को फ्री करवाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इन सब की जिम्मेवार सरकार होगी क्योंकि किसान नहीं चाहते कि किसी को परेशान किया जाए लेकिन सरकार की मनसा में खोट है और सरकार किसानों के नाम पर लोगों को परेशान करने में लगी हुई है।
किसानों के रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने ऐसी टुकड़ियों को आगे किया है जिन पर लाठी डंडों ईंट पत्थर और धक्का मुक्की का कोई असर नहीं होगा। इसके लिए उन जवानों को स्पेशल बॉडी प्रोटेक्टर येयर से लैस किया गया है। उनके लिए यह ड्रेस स्पेशल मंगवाई गई है। अगर स्थिति तनावपूर्ण होती है तो उसके लिए भी प्रशासन ने पुक्त प्रबंध किए हुए हैं। इसके लिए मल्टी बैरल लांसर गन से लैस गाड़ियों को लगाया गया है। एक गाड़ी से एक साथ करीब आधा दर्जन एक आंसू गैस के गोले छोड़े जा सकते हैं। यह गाड़ियां गन से तो लैस हैं ही साथ ही इनके पीछे एक बड़ा केबिन भी बना हुआ है जिसमें जवान सवार होकर आगे जा सकते हैं।
किसानों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का सहारा
पुलिस प्रशासन में पंजाब से आने वाले किसानों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जाएगा। ड्रोन की मदद से पुलिस प्रशासन पहले मुस्तैद हो जाएगा की किस तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं और उनकी संख्या कितनी है उसके मुताबिक प्रशासन पुलिस फोर्स को पहले ही तैनात कर देगा ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने से पहले ही उसे पर कब उपाय जा सके।
पंजाब से दिल्ली का रूट डायवर्ट किया गया
अंबाला और पंजाब के पटियाला के बीच बॉर्डर बंद होने के बाद दिल्ली आने-जाने के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है। पटियाला के DC शौकत अहमद ने बताया कि अंबाला पुलिस की चिट्ठी के बाद अंबाला से दिल्ली जाने के लिए यह 4 रूट तय किए गए हैं।
1. पहला शंभू, राजपुरा, बनूड़ एयरपोर्ट रोड, डेरा बस्सी, अंबाला, दिल्ली है।
2. दूसरा शंभू, राजपुरा, बनूड़, पंचकूला, नाडा साहिब, बरवाला, शहजादपुर, साहा, शाहाबाद से दिल्ली है।
3. तीसरा राजपुरा, पटियाला, पिहोवा, कुरूक्षेत्र से दिल्ली है।
4. चौथा रूट राजपुरा, पटियाला, पिहोवा से 152D एक्सप्रेसवे रोहतक से दिल्ली जाया जा सकता है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.