Government is harming businessmen and general public by shutting down internet: Dalbir Kirmara
किसानों ने नहीं बीजेपी सरकार ने जानबूझकर रास्ते रोके: दलबीर किरमारा
हरियाणा न्यूज हिसार : आम आदमी पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों का रास्ता रोककर आम जनता और व्यापारियों को भी नुकसान पहुंचाया है। इसको लेकर हाईकोर्ट ने भी खट्टर सरकार को फटकार लगा चुकी है। उन्होंने कहा की पुलिस शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पेलेट गन, आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियों से हमला कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हठ धर्मिता छोड़ते हुए किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए और बातचीत के रास्ते से ही इस मसले का हल होगा। एमएसपी किसानों का हक है। उन्होंने बॉर्डर पर निहत्थे किसानों पर हमला करने को लेकर भी खट्टर सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने हमेशा ही किसानों पर अत्याचार करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट बंद होने से आम जनता और व्यापारियों का नुकसान हो रहा है। किसान शांतिपूर्ण दिल्ली की तरफ रवाना हो रहे हैं, लेकिन फिर भी सरकार इंटरनेट सेवा बंद करके आम जनता में मन में भय पैदा करना चाहती है। किसानों की सभी मांगें जायज हैं। मोदी सरकार की व्यापारियों को खुश करने की नीति ने किसानों को कर्जदार बना कर छोड़ दिया है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
आस्ट्रेलिया वर्क वीजा कैसे लगवाएं और वर्क वीजा के नाम पर ठगी से कैसे बचें
Under Bharat Bandh: भारत बंद के तहत हिसार के टोल पर धरना प्रदर्शन करवाया टोल फ्री
हरियाणा के किसानों का बड़ा ऐलान , 16 फरवरी से हरियाणा के किसानों का ऐलान
Jind News Today: उचाना के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, नहीं हुई शिनाख्त
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.