ऑनलाइन बुकिंग कर बस स्टैंड छोड़ने के लिए बोला था स्कूटी सवार को
![]() |
स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर से स्कूटी डिवाइडर से लगी रेलिंग से टकराई जिससे रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। |
हरियाणा न्यूज हिसार: हिसार राजगढ़ रोड़ ( Hisar Rajgarh Road Accident) पर रविवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके कारण स्कूटी सवार महिला व एक युवक की मौत हो गई। युवक महिला का मित्र था और वो उसे स्कूटी पर हिसार बस स्टैंड छोडऩे जा रहा था। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतक महिला के पति को इसकी सूचना दे दी है। मृतक महिला का पति गुजरात में नौकरी करता है।
ठाकुर भार्गव दास स्कूल के पास हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक राजगढ़ रोड़ स्थित ठाकुर दास भार्गव स्कूल के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त बताई जा रही है कि इस हादसे में स्कूटी के दो टुकड़े हो गए और फुटपाथ पर लगा डिवाइडर भी टेढा हो गया। जिसके कारण स्कूटी सवार डिफेंस कॉलोनी निवासी भावना व सच मार्केट निवासी अमनदीप की मौत हो गई। वहीं हादसे को अंजाम देकर गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि आजाद नगर नाके पर पुलिस ने गाड़ी चालक को पकड़ लिया। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
हिसार डिपो में एनाउंसर के पद पर कार्यरत थी मृतका
डिफेंस कॉलोनी निवासी भावना हरियाणा रोडवेज के हिसार डिपो में एनांउसर के पद पर कार्यरत थी और वो हर रोज डयूटी पर आने जाने के लिए ऑटो का प्रयोग करती थी। लेकिन आज उसने फोन कर स्कूटी सवार टैक्सी चालक कैमरी रोड़ स्थित सच मार्केट निवासी 32 वर्षीय अमनदीप को छोडऩे के लिए बुलाया तो अमनदीप कैमरी रोड से स्कूटी लेकर भावना को हिसार बस स्टैंड छोडऩे के लिए पहुंच गया। जब वो डिफेंस कॉलोनी से निकलकर हिसार राजगढ़ रोड़ पर पहुंचे तो स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर लगने से दोनों की मौत हो गई। भावना का पति परमवीर गुजरात के सूरत में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। उन दोनों के एक बेटा है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
किसानों ने खेड़ी चोपटा में की आंदोलन की रूपरेखा तैयार, खेड़ी चोपटा से किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान
महाग्राम योजना से बड़े गांवों को किया जाएगा आधुनिक सुविधाओं से लैस
आस्ट्रेलिया वर्क वीजा कैसे लगवाएं और वर्क वीजा के नाम पर ठगी से कैसे बचें
किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू ने बनाई रणनीति, क्या सरकार होगी चित
आप नेता बोले : इंटरनेट बंद करके व्यापारियों और आम जनता को नुकसान पहुंचा रही सरकार
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.