हिसार नगर निगम को 38 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात, कैबिनेट मंत्री गंगवा ने किया शुभारम्भ

0 minutes, 6 seconds Read

Hisar Municipal Corporation gets gift of development works worth Rs 38 crore, inaugurated by Cabinet Minister Gangwa


Hisar News : सोमवार  को  केबिनेट मंत्री एवं बरवाला से विधायक रणबीर सिंह गंगवा ने नगर निगम के लगभग 38 करोड़ की विकास की परियोजनाओं का नारियल तोडक़र शुभारम्भ किया। जिसमें से 30 करोड़ के विकास कार्य वार्ड नंबर 11 में किए जाएंगे व 8 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य वार्ड नंबर 7 व 8 में किये जाएंगे।


नगर निगम क्षेत्र के गांव सातरोड़ खुर्द में अमृत योजना के तहत बिछाई जाने वाली पेयजल लाईन जिसकी अनुमानित लागत 1932.38 लाख रुपये आएगी, दो तालाबों के रेनोवेशन के कार्य किये जाएंगे। जिसकी अनुमानित लागत 297.97 लाख व 104.43 लाख रुपये आएगी। सातरोड़ के स्टेडियम के अपग्रेडेशन के काम की अनुमानित लागत 99.30 लाख रुपये वहीं सातरोड़ की गलियों के लिए हनुमान कॉलोनी वार्ड नंबर 11 में बनने वाली आईबीपी रोड जिसकी अनुमानित लागत 94.65 लाख, हनुमान कॉलोनी एक्सटेंशन और बालाजी काम्पलैक्स में बनने वाली आईबीपी रोड की अनुमानित लागत 63.19 लाख और कैंट के नजदीक आदर्श नगर की आईबीपी रोड की अनुमानित लागत 82.61 लाख रुपये आएगी। दूसरे कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री ने लगभग 8 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

 

ये कार्य वार्ड नम्बर 7 व 8 में किये जाएंगे। जिसमें 12 क्र्वाटर रोड सामुदायिक केन्द्र जिसकी अनुमानित लागत 310 लाख रुपये, 12 क्र्वाटर मेन रोड़ बनने वाली सीसी रोड़ जिसकी अनुमानित लागत 192.2 लाख रुपये आएगी, सीताराम शेटरिंग स्टोर से संजय के घर से अटल चौक तक बनने वाली सीसी रोड़ जिसकी अनुमानित लागत 99.54 लाख रुपये आएगी, रामचंद्र यादव से बिश्नोई किरयाणा स्टोर वाया तनेजा किरयाणा स्टोर तक वार्ड नम्बर 7 में बनने वाली सीसी रोड़ की अनुमानित लागत 93.17 लाख रुपये आएगी। वार्ड नंबर 7 में बनने वाली आईबीपी व सीसी की रोड की अनुमानित लागत 75.68 लाख रुपये आएगी। इस दौरान सभा को सम्बोन्धित करते केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि जो वायदे चुनाव से पहले किये गये थे। उनको पूरा करने का काम बीजेपी सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के गांव सातरोड वार्ड नंबर 11 के लगभग 30 करोड़ के विकास कार्यों व वार्ड नंबर 7 व 8 के लगभग 8 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारम्भ कर समर्पित किया गया। इस अवसर पर श्मशान भूमि के पदाधिकारियों ने श्मशान भूमि में एक मोक्ष वाहन देने की मांग रखी। जिस पर केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने उनकी मांग को पूरा करने के लिए श्मशान भूमि को मोक्ष वाहन देने की घोषणा भी की। इस मोक्ष वाहन का संचालन व रखरखाव का काम श्मशान भूमि समिति करेगी।

इस अवसर पर निगमायुक्त नीरज, माटी कला बोर्ड के चेयरमेन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, एक्सईएन संदीप सिहाग, एक्सईएन संदीप धुंधवाल, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ शशीकांत, एमई कर्मपाल सिंह सिंधू, एमई संदीप बेनीवाल, जेई प्रवीन चौहान, जेई अकुंर चौहान, बीजेपी नेता नरेश ग्रेवाल, निवर्तमान मनोनित पार्षद राजपाल मांडू, निवर्तमान पार्षद भूप सिंह रोहिला, मनोहर लाल, जयप्रकाश, सत्यकाम आर्य, सहित 12 क्र्वाटर रोड़ श्मशान भूमि के पदाधिकारी मौजूद रहे।  

ये समाचार भी पढ़ें :-

राखी गढ़ी पर बनेगी फिल्म, अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों की पड़ेगी परेशानी,

सरकारी योजना में धांधली करने के मामले में बीडीपीओ गिरफ्तार

हिसार में शराब ठेके परफायरिंग करने के मामले में दो गिरफ्तार,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading