किसान आंदोलन पार्ट टू अपडेट : केंद्र सरकार के 5 फसलों के एमएसपी को किसानों ने ठुकराया, किसानों ने अब बनाई ये रणनीति

0 minutes, 17 seconds Read

kisan andolan Part Two Update: kisan rejected Central Government MSP of 5 crops, farmers have now made this strategy

किसान आज बनाएंगें रणनीति, बुधवार को दिल्ली कूच 

Screenshot_2024_0220_052029 किसान आंदोलन पार्ट टू अपडेट : केंद्र सरकार के 5 फसलों के एमएसपी को किसानों ने ठुकराया, किसानों ने अब बनाई ये रणनीति
हरियाणा पंजाब का शंभू बॉर्डर पर तैनात पुलिस व किसान विरोधी करते हुए। 

हरियाणा न्यूज चंडीगढ़ : पिछले 8 दिनों से एमएसपी की मांग को लेकर किसान हरियाणा पंजाब के बॉर्डरों पर बैठे हुए हैं। रविवार को चौथे जोर की वार्ता में केंद्र सरकार के मंत्रियों ने पांच फसलों पर एसपी लागू करने का प्रस्ताव किसने को दिया था लेकिन किसानों में सोमवार दी रात इस फैसले को खारिज कर दिया और आगे की रणनीति तैयार कर 21 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया। वही हरियाणा सरकार ने हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवा को 20 फरवरी आधी रात तक बढ़ा दिया है। दिल्ली कूच को लेकर किसान मंगलवार को अंबाला के शंभू बॉर्डर पर एक मीटिंग कर आगामी रणनीति तैयार करेंगे।

Screenshot_2024_0220_054800 किसान आंदोलन पार्ट टू अपडेट : केंद्र सरकार के 5 फसलों के एमएसपी को किसानों ने ठुकराया, किसानों ने अब बनाई ये रणनीति
केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करते किसान। 

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ व जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बताया कि केंद्र सरकार के मंत्रियों ने रविवार को हुई चौथे दौर की वार्ता के दौरान पांच फसलों पर एमएसपी लागू करने का प्रस्ताव दिया था। किसानों ने इस प्रस्ताव पर गहनता से मंथन किया और एक्सपर्ट की राय भी ली तो सरकार का यह प्रस्ताव किसानों के साथ छलवा करने वाला साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सभी फसलों पर एसपी कानून की गारंटी देता है और किसने की सभी मांगे पूरी करने का ठोस आश्वासन देती है तो किसान इस समय आंदोलन वापस कर लेंगे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों को हक देना है या नहीं देना यह केंद्र सरकार के हाथ में है और केंद्र सरकार किसानों को गुमराह करने के लिए बार-बार पुराने प्रपोजल लाकर बातचीत की मेज पर आ बैठते हैं लेकिन आगे से किसी बिना किसी ठोस प्रस्ताव के कोई बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि आगमी रणनीति के लिए मंगलवार को एक बैठक कर ठोस फैसला लिया जाएगा और 21 फरवरी बुधवार को सभी किसान एकजुट होकर दिल्ली कूच करेंगे। 

Screenshot_2024_0220_055811 किसान आंदोलन पार्ट टू अपडेट : केंद्र सरकार के 5 फसलों के एमएसपी को किसानों ने ठुकराया, किसानों ने अब बनाई ये रणनीति
हरियाणा पंजाब के बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले दागते हुए पुलिस।

सरकार ने दिया था ये प्रस्ताव

चौथे दौर की वार्ता के दौरान केंद्र सरकार के मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों के सामने प्रस्ताव दिया था कि सरकार कपास, अरहर, उड़द, मक्का और मसूर की फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून लागू करने को तैयार है। इन फसलों की खरीद सरकारी एजेंसियों के द्वारा की जाएगी इसके लिए 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाएगा। जबकि किसान गेहूं, चावल, ज्वार, बाजरा, चना, सहित सभी फसलों के लिए एसपी गारंटी कानून की मांग कर रहे हैं। वहीं किसान हल्दी, मिर्च सहित अन्य मसालों की पैदावार के रेट निर्धारित करने के लिए आयोग के गठन की मांग कर रहे हैं। 

किसान आंदोलन से जुड़े अपडेटस

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार की नीति और नीयत दोनों में ही खोट है। जब सरकार पहले ही 23 फसलों पर एसपी पर खरीद का ढिंढोरा पीट रही है तो अब फसलों की एमएसपी खरीद की बात कर रही है। किसान नेता ने कहा कि क्या 23 फसलों को एमएसपी की खरीद का सरकार का यह भी एक जुमला है। उन्होंने कहा कि हम अपने स्टैंड पर कायम हैं और सरकार भी अपना स्टैंड कायम करें बताएं कि क्या वह किसानों को एमएसपी गारंटी कानून बना कर देगी।

हरियाणा पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर सोमवार को एक किसान की मौत हो गई। शहीद किसान के शव को पटियाला के अस्पताल में रखा गया है। लेकिन पुलिस कार्रवाई न होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। आंदोलन कर रहे किसानों की मौत के मामले में अब तक ना ही तो पंजाब सरकार ने कोई स्टैंड कायम किया है कि अपने हाथों की लड़ाई के लिए शहादत देने वाले किसानों को सरकार कितना मुआवजा देगी और क्या उसके परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाएगी या नहीं। इस मामले को लेकर अब तक हरियाणा, पंजाब और केंद्र सरकार मौन धारण किए हुए हैं।

किसान नेताओं ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है कि सब पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बाट हैं। किसान नेता ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा पंजाब के बॉर्डर पर जिस पुल पर हरियाणा सरकार ने नाकेबंदी कर किसानों को रोका हुआ है क्या वह पंजाब के अधीन आता है। अगर यह पुल पंजाब की सीमा में है और हरियाणा पुलिस ने यहां पर नाकेबंदी की है तो पंजाब सरकार ने इसका विरोध क्यों नहीं किया। उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हो कहां की क्या पंजाब सरकार नीचे नीचे हरियाणा सरकार से मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।

BREAKING NEWS kisan andolan 

कुरुक्षेत्र:- किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों और सरकार के बीच हुई बात को लेकर की पत्रकार वार्ता कहा जब तक तिलहन फसलों पर एसपी नहीं दी जाएगी तब तक किसानों का नहीं होगा तब तक इस वार्ता का नहीं कोई फायदा।

कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की ओर से पत्रकारवार्ता आयोजित की गई। जिसमें कल देर रात किसान संगठनों और केंद्रीय मंत्रियों की हुई बैठक में 5 फसलों को एमएसपी देने की बात तय हुई लेकिन इसमें तिलहन की फसलों को नही जोड़ा गया है। चढूनी ने कहा कि हरियाणा में इन फसलों का महत्व है।जबतक इन फसलों को एमएसपी में शामिल नही किया जाता तब तक हरियाणा के किसानों के लिए सरकार द्वारा लिए गए फैंसले का कोई मतलब नही। उन्होंने कहा कि इन फसलों में बाजरे का जिक्र नहीं किया गया और न ही  किसी क्षेत्र का जिक्र किया गया। 

यह भी एक मुद्दा है कि एमएसपी किन किन राज्यों में दी जाएगी। अगर हरियाणा को इसमें शामिल नही किया जाता तो हरियाणा के किसान आंदोलन के लिए तैयार है। किसानों द्वारा लड़े जा रहे आंदोलन में हरियाणा के किसान पीछे नहीं है हरियाणा के किसानों ने भी इस आंदोलन में भूमिका निभाई है। चाहे वो टोल प्लाजा फ्री करने की बात हो चाहे ट्रेक्टर मार्च निकाला हो। 

वही इंटरनेट सेवा में बंद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजकल सभी कार्य है इंटरनेट के माध्यम से हो रहे हैं। लोगों ने अपनी जेब में पैसा रखना बंद कर दिया है और इंटरनेट के ही जरिए से पैसे का लेनदेन कर रहे हैं। वही बच्चों की पढ़ाई भी इंटरनेट की वजह से बाधित हो रही है। नेट बंद करने से किसान आंदोलन बंद नहीं होगा।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Haryana News WhatsApp group

Haryana Breaking News Today 

यंग लड़कियों में बढ़ रहा है सर्वाइकल कैंसर, जाने कैसे हो सकता है सर्वाइकल कैंसर से बचाव 

Kisan Andolan : अब तक तीन किसानों की बलि ले चुकी भाजपा सरकार

किसानों ने खेड़ी चोपटा में की आंदोलन की रूपरेखा तैयार, खेड़ी चोपटा से किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान

Hisar Accident : हिसार में स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवारों को कुुचला ; महिला व युवक की मौत, रोडवेज विभाग में कार्यरत थी मृतका

आस्ट्रेलिया वर्क वीजा कैसे लगवाएं और वर्क वीजा के नाम पर ठगी से कैसे बचें

किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू ने बनाई रणनीति, क्या सरकार होगी चित

किसान आंदोलन पार्ट टू अपडेट 

आप नेता बोले : इंटरनेट बंद करके व्यापारियों और आम जनता को नुकसान पहुंचा रही सरकार

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading