Youth JJP Halka Hisar’s executive formed
भूषण कुकड़ेजा प्रधान महासचिव बने*
![]() |
युवा जजपा हिसार हल्का कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारी हल्का अध्यक्ष गौरव सैनी के साथ। |
हिसार : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, युवा प्रदेश प्रभारी सुनील राणा, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सांगवान, जिला प्रधान अमित बूरा से विचार विमर्श करके युवा जिला अध्यक्ष शिव कुमार कुलाना व युवा हल्का प्रधान गौरव सैनी ने आज युवा जजपा हिसार हल्के की नई टीम बनाकर आज इसकी घोषणा कर दी।
युवा जिला अध्यक्ष शिव कुमार कुलाना ने बताया कि नए साथियों को संगठन में महत्त्वपूर्ण स्थान दिया गया है व नई ऊर्जा के साथ सभी युवा साथी आने वाले चुनावों में संगठन के लिए दिन रात मेहनत करेंगे व पार्टी को मजबूत करेंगे। युवा हल्का प्रधान गौरव सैनी ने बताया कि हिसार हल्का दुष्यंत चौटाला के लिए महत्त्वपूर्ण है इसलिए युवा जजपा की टीम हिसार में बहुत मजबूती के साथ पार्टी के लिए काम करेगी।
युवा जजपा हल्का हिसार के नियुक्त किये गए पदाधिकारियों में सागर बांगा व नितिन पपनेजा को वरिष्ठ उपप्रधान, भूषण कुकड़ेजा को प्रधान महासचिव, राहुल अग्रवाल को संगठन सचिव व रोबिन सैनी को प्रचार सचिव बनाया गया है। इनके अलावा टिंकू गुर्जर, सुशील दुग्गल, लोकेश वर्मा, अंकित चुघ, अंशुल चुघ, अजय वर्मा, रोनित सिहाग, सुमित कटारिया, रजनीश, राकेश सैनी, रमन सैन, हितेश सोनी, साहिल पाहुजा को उपप्रधान, विक्रम गुर्जर, विक्रम प्रजापत व मिलन सिंधवानी को महासचिव, केतु अटवाल, संजू वर्मा, भीम वर्मा, सुमित दुहन, राहुल धारीवाल, नवीन सैनी, रोहित पाहवा, सन्नी सैनी, अतुल सैनी व केतन नागपाल को सचिव, अमित नारंग हैप्पी थरेजा व कौशल ठाकुर को सह सचिव बनाया गया है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Uklana News : ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना का छात्र लापता; छात्र के परिजनों ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप
हरियाणा के बजट में मुख्यमंत्री ने हिसार व भिवानी जिले के लोगों के लिए खोला सौगातों का पिटारा
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.