Hansi News: Car collides with tractor trolley, two wedding guests of Narnaund area died, two seriously
खेड़ी चौपटा से खोखा गांव में बरात में शामिल होने गए थे कार सवार, वापस आते समय हुआ हादसा
हरियाणा न्यूज, हांसी: बरवाला रोड़ पर भाटला के समीप रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई ट्रैक्टर ट्राली व कार की भिड़ंत में कार सवार वे युवकों की मौत हो गई वहीं अन्य वे लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कार में फंसे चारों युवकों को निकाल उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने वे युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत हिसार रेफर कर दिया।
![]() |
मृतकों के फाइल फोटो। |
सूचना मिलने पर पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंच शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतकों की पहचान खेड़ी लोहचत्र निवासी 38 वर्षीय पवन तथा 23 वर्षीय पवन के रूप में हुई है। वहीं सड़क हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। जानकारी के अनुसार जींद जिले के गांव खेड़ी लोहचब निवासी मोहित की बारात हांसी के समीप स्थित खोखा गांव में बरात आई थी और शादी समारोह समाप्त होने के बाद खेड़ी लोहचब निवासी पवन, रोहित व अजय (28) तथा रोहतक जिले के गांव नांदल निवासी मोनू (36) कार में सवार होकर वापस खेड़ी लोहचब के लिए निकले थे।
![]() |
ये हुए घायल। |
जैसे ही उनकी गाड़ी भाटला गांव के समीप पहुंची तो उनकी कार की ट्रैक्टर ट्राली के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया व अन्य दो की गंभीर हालात को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया। मृतक पवन कुमार विवाहित था तथा गांव में खेती-बाड़ी करता था। उसके एक लड़का और एक लड़की है। दूसरा मृतक रोहित पढ़ाई के साथ खेती बाड़ी करता था।
घायल अजय कुमार चंडीगढ़ में सरकारी नौकरी करता है तथा दूसरे घायल मोनू की मौसी का लड़का है। वहीं अजय के पड़ोसी मोहित की बरात में शामिल होकर खोखा गांव आए थे और शादी समारोह समाप्त होने के बाद चारों एक ही कार में सवार होकर वापस गांव जा रहे थे कि भाटला गांव के समीप ट्रैक्टर ट्राली नजर नहीं आया और ट्राली में टक्कर मार दी।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
कंवारी गांव के सरपंच की सात गोली मारकर हत्या
शादी में डीजे पर बवाल, दुल्हा-दुल्हन पक्ष आपस में भिड़े, बिना दुल्हन के बैरंग लौटा दुल्हा
मिट्टी 90 रुपए की और चालान 4 लाख रुपए से ज्यादा का
Latest News Haryana : प्रसव पीड़ा के दौरान महिला की मौत, बच्चे को भी नहीं बचा पाए डॉक्टर
Barwala News : छात्र पर सुए से वार, एक नामजद सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज !
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.