HBSE 12th Hindi exam cancelled, Education Board canceled exam due to paper leak
![]() |
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी। |
हरियाणा न्यूज टूडे, सोनीपत : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने सोनीपत के भावड केंद्र पर बुधवार को हुई बारहवीं की हिंदी विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया है। यहां पर पेपर आउट होने की सूचना पर रोहतक से एसटीएफ 2 उड़नदस्ते को मौके पर भेजा गया। बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई करते हुए परीक्षा तो रद्द की ही, साथ में परीक्षा केंद्र के मुख्य अधीक्षक, केंद्र अधीक्षक, ऑब्जर्वर, सुपरवाइजर, विद्यार्थी और फोटो खींचने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।सोनीपत में कई अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी खूब नकल चली।
![]() |
परीक्षा केंद्र पर शरारती तत्वों का जमावड़ा। |
जानकारी के अनुसार बुधवार को हरियाणा शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) हिन्दी एवं डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) का हिंदी विषय का पेपर था। परीक्षा में कुछ केन्द्रों पर अनुचित साधन (नकल) के 28 मामले पकड़े गए। प्रदेशभर में आज 1108 परीक्षा केन्द्रों पर हिन्दी विषय की परीक्षा में 2 लाख 11 हजार 441 परीक्षार्थी एवं डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) के 2318 प्रविष्ट हुए।
भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सोनीपत जिले में परीक्षा केन्द्र राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भावड़-1 से हिन्दी विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने की सूचना मिली थी। इस पर बोर्ड द्वारा गठित नियंत्रण कक्ष रोहतक से संचालित एसटीएफ-2 उड़नदस्ता को मौके पर भेज कर बनती कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। एसटीएफ-2 द्वारा जांच करने पर पता चला कि परीक्षा केन्द्र से एक परीक्षार्थी द्वारा पेपर को वायरल किया गया है।
एसटीएफ-2 द्वारा तुरन्त प्रभाव से इस केन्द्र पर संचालित हुई परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण हिन्दी विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कुछ परीक्षा केन्द्रों के बाहर शरारती तत्वों की भीड़ जमा होने की सूचना प्राप्त हुई है। इसके बारे में स्थानीय पुलिस प्रशासन को परीक्षा केन्द्रों के आसपास शरारती तत्व की भीड़ इक्ट्ठी न होने देने व व्यवस्था बनाए रखने बारे लिख दिया गया है। आज प्रदेश में नकल के 27 मामले दर्ज किए गए हैं।
दूसरी तरफ बुधवार को सोनीपत के गांव कुमासपुर में बने परीक्षा केंद्र में 30 से 40 युवक नकल करवाते हुए नजर आए। यहां पर स्कूल में टीचरों और ऑब्जर्वर ड्यूटी पर भी सवाल उठे हैं। 12वीं के हिंदी के पेपर में बाहर से जमकर अंदर नकल की पर्चियां भेजी गई। एग्जाम में लगातार 3 घंटे तक नकल चलती रही। युवकों ने 10 फुट की ऊंचाई पर चढ़कर खिड़की से कमरे में नकल की पर्चियां डाली। यहां स्कूल की दीवार टूटी हुई थी। फिर भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Meham News, Rewari Big Accident
Haryana News Today : मुख्यमंत्री 7 मार्च को इस जिले को देंगे 152 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.