हरियाणा पुलिस की मुंबई में बड़ी कार्रवाई। एटीएम फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

0 minutes, 13 seconds Read

 ATM fraud gang busted in Sirsa

 पुलिस ने तीन सदस्यों को मुंबई से किया काबू

08sirsa08 हरियाणा पुलिस की मुंबई में बड़ी कार्रवाई। एटीएम फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार


हरियाणा न्यूज टूडे, सिरसा जिला की साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए 20 सितंबर 2023 को गांव तलवाड़ा खुर्द निवासी महिला के साथ हुई लाखों रुपए की एटीएम फ्रॉड की घटना को सुलझाते हुए एटीएम फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है।


डीएसपी जगत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद तोहिद पुत्र अजीम शेख आईसा मंजिल आंनद कोलीवाड़ा मुंबई, मोहम्मद तोसिफ पुत्र महम्मदुल हसन निवासी मुबरा अमृनगर, मुंबई व मोहम्मद जुनैद अली पुत्र जाऊदीन अहमद कादरी निवासी नूरी बाग संजय नगर मुंबई के रुप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में तलवाड़ा खुर्द निवासी शैफाली पुत्री सतीश कुमार के बयान पर साइबर पुलिस स्टेशन सिरसा में केस दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित  साइबर पुलिस स्टेशन सिरसा की टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपियों को काबू कर लिया। 









उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर एप्पल फोन तथा 31 हजार रुपए की नकदी बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों को सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 सिंतबर 2023 को तलवाड़ा खुर्द निवासी शैफाली मेहता ने ऐलनाबाद के एक्सिस बैंक में खाता खुलवाकर करीब एक लाख 74 रुपए की एफडी के रुप में अपने खाते में जमा करवाए थे। उन्होंने बताया कि 20 सिंतबर 2023 को एटीएम वेरिफिकेशन करने के बहाने एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी और उसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने शैफाली मेहता से ओटीपी नंबर लेकर उसके खाते से 1लाख 73 हजार 400 रुपए निकाल लिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शेफाली मेहता ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा दी थी।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम:

डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि शिकायतकर्ता शैफाली मेहता के पास आरोपियों ने फोन कॉल कर एटीएम कार्ड पंहुचाने के बहाने उसके फोन पर आए ओटीपी नंबर लेकर उसके खाते का न्यू पिन नंबर जरनेट कर खाते से एक लाख 20 हजार रुपए का एप्पल का मोबाइल फोन खरीद लिया और 50 हजार रुपए की राशि उसके खाते से निकाल कर 3400 रुपए का मोबाइल चार्ज करने वाला पावर बैंक खरीद कर उसका खाता खाली कर दिया।


डाक कर्मी पांच हजार में बेचे देता था एटीएम कार्ड:

पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद तोसिफ डाकखाने का कर्मचारी है और जो एटीएम डाकखाने में कस्टमर के पास भेजने के लिए आते थे उन्हें कस्टमर के पास भेजने की बजाय अपने दूसरे साथियों को फ्रॉड के लिए दे देता था। मोहम्मद तोसिफ एटीएम अपने अन्य साथियों को देने की एवज में प्रत्येक एटीएम के पांच हजार रुपए लेता था। गिरोह के अन्य साथी एटीएम हाथ में आने के बाद उक्त कस्टमर के दिए गए पते पर संपर्क कर एटीएम वेरीफिकेशन के बहाने ओटीपी नंबर पूछकर न्यू पिन जरनेट कर उसका खाता खाली कर देते थे। 









डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी तोहिद के खिलाफ तीन मामले, तोसीफ के खिलाफ एक अपराधिक मामला मुंबई में पहले से ही दर्ज है जबकि तीसरे आरोपी जुनैद का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए व्हाट्सएप व ई-मेल पर आने वाले फर्जी लिंक से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोलें और बैंक संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, और न ही अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर करें क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा की ताजा खबर 

Mahashivratri festival celebrated :  धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि पर्व, ऊँ नम: शिवाय से गूंजे शिवालय

Haryana News Today: हिसार पुलिस ने साढ़े 9 लाख की ठगी करने के मामले में एक गिरफ्तार 

हरियाणा की हैप्पी योजना के तहत रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा, जाने कौन लोग उठा सकते हैं इस योजना का लाभ, क्या करना होगा इस योजना का लाभ उठाने के लिए 

सावधान, ये काम नहीं किया तो अब कटेगा बिजली कनेक्शन, जल्दी से कर लो, वरना पछताओगे 

जींद मर्डर केस में तीन गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज 

latest News Hisar : हिसार जिले को सीएम ने दी 146 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात; जाने किस हल्के को क्या क्या मिली सौगातें 

Jind Accident News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, जींद के नजदीकी गांव में ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था मृतक

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading