ATM fraud gang busted in Sirsa
पुलिस ने तीन सदस्यों को मुंबई से किया काबू
हरियाणा न्यूज टूडे, सिरसा जिला की साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए 20 सितंबर 2023 को गांव तलवाड़ा खुर्द निवासी महिला के साथ हुई लाखों रुपए की एटीएम फ्रॉड की घटना को सुलझाते हुए एटीएम फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है।
डीएसपी जगत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद तोहिद पुत्र अजीम शेख आईसा मंजिल आंनद कोलीवाड़ा मुंबई, मोहम्मद तोसिफ पुत्र महम्मदुल हसन निवासी मुबरा अमृनगर, मुंबई व मोहम्मद जुनैद अली पुत्र जाऊदीन अहमद कादरी निवासी नूरी बाग संजय नगर मुंबई के रुप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में तलवाड़ा खुर्द निवासी शैफाली पुत्री सतीश कुमार के बयान पर साइबर पुलिस स्टेशन सिरसा में केस दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित साइबर पुलिस स्टेशन सिरसा की टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपियों को काबू कर लिया।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम:
डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि शिकायतकर्ता शैफाली मेहता के पास आरोपियों ने फोन कॉल कर एटीएम कार्ड पंहुचाने के बहाने उसके फोन पर आए ओटीपी नंबर लेकर उसके खाते का न्यू पिन नंबर जरनेट कर खाते से एक लाख 20 हजार रुपए का एप्पल का मोबाइल फोन खरीद लिया और 50 हजार रुपए की राशि उसके खाते से निकाल कर 3400 रुपए का मोबाइल चार्ज करने वाला पावर बैंक खरीद कर उसका खाता खाली कर दिया।
डाक कर्मी पांच हजार में बेचे देता था एटीएम कार्ड:
पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद तोसिफ डाकखाने का कर्मचारी है और जो एटीएम डाकखाने में कस्टमर के पास भेजने के लिए आते थे उन्हें कस्टमर के पास भेजने की बजाय अपने दूसरे साथियों को फ्रॉड के लिए दे देता था। मोहम्मद तोसिफ एटीएम अपने अन्य साथियों को देने की एवज में प्रत्येक एटीएम के पांच हजार रुपए लेता था। गिरोह के अन्य साथी एटीएम हाथ में आने के बाद उक्त कस्टमर के दिए गए पते पर संपर्क कर एटीएम वेरीफिकेशन के बहाने ओटीपी नंबर पूछकर न्यू पिन जरनेट कर उसका खाता खाली कर देते थे।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Mahashivratri festival celebrated : धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि पर्व, ऊँ नम: शिवाय से गूंजे शिवालय
Haryana News Today: हिसार पुलिस ने साढ़े 9 लाख की ठगी करने के मामले में एक गिरफ्तार
सावधान, ये काम नहीं किया तो अब कटेगा बिजली कनेक्शन, जल्दी से कर लो, वरना पछताओगे
जींद मर्डर केस में तीन गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.