Barwana Agroha road‌ : बरवाना अग्रोहा मार्ग पर सडक़ हादसे में कार चालक की मौत

Car driver dies in road accident on Barwana Agroha road

डंपर कार की टक्कर में कार चालक की मौत

Hisar News : बरवाना अग्रोहा मार्ग पर गांव किरोड़ी और श्यामसुख गांव के पास शुक्रवार को हुए सडक़ हादसे ( Road Accident ) में कार चालक की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही अग्रोहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों के ब्यान पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

राजस्थान में प्राइवेट कंपनी में करता था नौकरी

अग्रोहा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव किरोड़ी निवासी अमन ने बताया कि वो दो भाई हैं और उसके पिता सतीश कुमार राजस्थान के गिलोट में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। उसके पिता आज कार में सवार होकर गांव आ रहे थे। दोपहर को करीब एक बजे उन्हें सूचना मिली कि उसके पिता का गांव के पास एक्सीडेंट हो गया है और उसे अग्रोहा मैडिकल कॉलेज लेकर जा रहे हैं।

मृतक का बेटा बोल डंपर चालक ने मार दी सीधी टक्कर

अमन ने बताया कि सूचना मिलते ही वो अपने परिजनों के साथ अग्रोहा मैडिकल कॉलेज पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसके पिता को एक्सीडेंट में लगी चोंटों के कारण मृत घोषित कर दिया। जब उसने अपने लेवल पर पता किया तो पता चला कि उसके पिता की कार अपनी वेगनार कार में सत्यम आयल मिल के पास पहुंचे तो डंपर क्कक्च-०३क्चरु-२३४० के चालक ने उनकी कार में सीधी टक्कर मार दी। जिसके कारण उसके पिता की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मितले ही अग्रोहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके का निरीक्षण कर अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में शव को कब्जे में लेकर अमन की शिकायत पर डंपर क्कक्च-०३क्चरु-२३४० चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment