Haryana News Today: When stopped from cutting in front of the car, the driver opened fire on the car
अज्ञात युवक ने कार चालक पर की फायरिंग, धमकी देकर हुआ फरार
हरियाणा न्यूज टूडे, सिरसा : सिरसा के डबवाली रोड़ पर बुधवार को कार चालक को कट मारने की बजाय ठीक ढंग से गाड़ी चलाने की सलाह देना युवक को भारी पड़ गया। क्योंकि इससे कार चालक को गुस्सा आ गया और उसने फायरिंग कर धमकी देकर मौके से फरार हो गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
bjp-Jjp गठबंधन टूटने के बाद जजपा नेताओं ने रोया दुखड़ा
पुलिस को दी शिकायत में खन्ना कॉलोनी निवासी समीर ने बताया कि वह अपने दोस्त अनमोल पुत्र करनैल सिंह निवासी हुडा सेक्टर-20 सिरसा के साथ अपनी कार पर सवार होकर डबवाली बाईपास से सांगवान चौक की ओर आ रहे थे। जब वे डबवाली रोड पर रचना पैलेस के समीप पहुंचे तो इस दौरान पीछे से एक कार आई, जिसके चालक ने उन्हें क्रास करते हुए कट मारा, जिसके कारण उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई।
ये भी पढ़ें :- भाजपा जजपा गठबंधन टूटने के पीछे के राज खोल गए दुष्यंत चौटाला, गठबंधन टूटते ही जजपा दो फाड़
जब उन्होंने कार चालक को सही ढंग से कार चलाने के लिए कहा तो उसने बीच सडक़ में अपनी कार रोक ली। कार चालक ने पिस्तौल नुमा हथियार से हवाई फायर किया और जान से मारने की धमकी दी। जिस पर उन्होंने डायल-112 पर सूचित किया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
सनम तुम तो डूबे हमें भी ले डूबे, खट्टर दुष्यंत चौटाला की भाजपा जजपा गठबंधन
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.