People are deprived of basic facilities in Hisar Tehsil office
हरियाणा न्यूज टूडे,हिसार : तहसील परिसर में आमजन को रोजाना अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन यहां काफी संख्या में लोगों का आना-जाना रहता है जिससे सरकार को भारी राजस्व की प्राप्ति भी होती है। सरकार को राजस्व देने वाली जनता को यहां बैठने तक सुविधा उपलब्ध नहीं है।
हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्यारोण ने बताया कि तहसील कार्यालय में पहुंचने वाले लोगों में सबसे अधिक संख्या बुजुर्गों व महिलाओं की होती है जो जमीन, मकान, प्लॉट आदि की रजिस्ट्री के लिए यहां पर आते हैं, जिन्हें सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ भी नहीं मिलता है। ना ही बैठने की जगह है, ना पीने के लिए पानी, ना ही कोई डिजिटल टोकन मशीन का इस्तेमाल आमजन को हाजिर होने के लिए लगाया गया है। महिलाओं एवं बुजुर्गों को सुबह से लेकर कई बार तो शाम तक भी इंतजार में करना पड़ता है। रजिस्ट्री इत्यादि के राजस्व का देश एवं प्रदेश की सरकार व सिस्टम को चलाने में अहम योगदान होता है फिर भी जो नागरिक राजस्व देने के लिए प्रशासनिक कार्यालय में आते हैं वे सुविधाओं के नाम पर खुद को बिल्कुल ठगा सा महसूस करते हैं।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
नारनौंद क्षेत्र के गांव में चार वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.