पलवल के 02, नूंह, गुरूग्राम के 1-1 परीक्षा केन्द्रों की सैकेण्डरी विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द
![]() |
फाइल फोटो। सोशल मीडिया। |
परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त स्टाफ को ड्यूटी में कौताही बरतने पर किया रिलीव तथा सभी सम्बन्धित के खिलाफ दर्ज करवाई एफ.आई.आर
हरियाणा न्यूज टूडे : प्रदेशभर में 1416 परीक्षा केन्द्रों पर BSEH exam सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) विज्ञान एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) Pedagogy of English Language विषय की परीक्षाएं नकल-रहित, सुव्यवस्थित शान्तिपू्र्वक संचालित हुई। उडऩदस्तों द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षा केन्द्रों HBSE Exam centers पर अनुचित साधन के कुल 72 मामले दर्ज किए गए।
मंगलवार को HBSE सैकेण्डरी की परीक्षा में 3,10,554 परीक्षार्थी एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) में 193 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने आज यहां बताया कि उनके उडऩदस्ते द्वारा जिला- नूंह, पलवल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की गई। निरीक्षण के दौरान जिला- नूंह के परीक्षा केन्द्र प्रभात व.मा.वि., छछेड़ा, नूंह-22 पर 01 एवं जिला-पलवल के परीक्षा केन्द्र के.एम. पब्लिक व.मा.वि., मंडकोला-3 पर अनुचित साधन के 06 मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने आगे बताया कि HBSE बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला नूंह के 08 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 12 केस पकड़े। परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., मांडीखेड़ा (नूंह) पर नियुक्त पर्यवेक्षक शालिम, पीआरटी, रा.प्रा०पाठशाला, जरगोली व मोहम्मद यूनूस, पीआरटी, रा.प्रा०पाठशाला, फिरोजपुर डाहर को परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिला नूंह, पलवल व गुरूग्राम से विज्ञान विषय की परीक्षा का प्रश्र पत्र आउट होने की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए बोर्ड के उडऩदस्तों द्वारा मौके पर पंहुचकर एल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड व हिडन फीचर की सहायता से पेपर वायरल करने वालो को धर-दबोचा।
विज्ञान विषय की परीक्षा की पवित्रता भंग होने के जिला-नूंह के परीक्षा केन्द्र कंट्री ग्रामर स्कूल, नूंह-24, जिला-पलवल के रा.व.मा.वि., अलावलपुर-2, 3 तथा जिला-गुरूग्राम के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., हरचंदपुर पर आज संचालित हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सम्बन्धित परीक्षार्थियों, पर्यवेक्षकों व फोटो खिंचने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी गई है।
संबंधित स्टाफ को परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने पर ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा गठित किए गए अन्य उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर में नकल के 53 मामले दर्ज किए गए। कल 1065 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होने वाली सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) शारीरिक शिक्षा तथा डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) Proficiency in Urdu/Punjabi/Sanskrit Language विषयों की परीक्षा में 90296 परीक्षार्थी प्रविष्ट होगें।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
HAU agriculture Mela latest News
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.