Haryana News Today: Roadways bus driver and conductor behave like bullies in Hisar: Passenger beaten up after being taken off the bus
![]() |
राकेश को टीटते हुए बस चालक व परिचालक। |
हरियाणा न्यूज टूडे, हिसार : हिसार में बस के ड्राइवर और कंडक्टर सहित फ्लाइंग द्वारा बस में सफर कर रहे एक सवारी को पीटने का मामला संज्ञान में आया है। सवारी का आरोप है कि टिकट लेने के बावजूद भी बस के कंडक्टर ने उसके साथ गाली गलौज की और बस के चालक परिचालक सहित बस में सवार फ्लाइंग टीम के सदस्यों ने उसकी पिटाई कर दी और उसके कपड़े भी फाड़ दिए साथ ही उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में कर दी है।
फतेहाबाद जिले के गांव मोची निवासी राकेश ने बताया कि बुधवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज जाने के लिए आया था। जिस साधन में वह अग्रोहा आया था उसने उसे अग्रोहा मोड पर उतार दिया। मेडिकल जाने के लिए वहां पर उसे कोई साधन नहीं मिला तो कुछ समय के बाद ही हिसार से अनूपगढ़ जा रही है हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद डिपो की बस HR62 A – 9036 आ गई और वह उसमें सवार हो गया। पहले तो कंडक्टर ने बस को मेडिकल कॉलेज के पास रोकने से मना कर दिया लेकिन बाद में कहा कि इसकी टिकट लगेगी। राकेश का आरोप है कि उसने टिकट ली तो कंडक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज की जगह बड़ोपल गांव की टिकट काटकर थमा दी। टिकट लेने के बावजूद भी जब मेडिकल कॉलेज के पास बस नहीं रोक तो उसने आवाज़ लगाई परंतु फिर भी बस नहीं रोक तो उसने जोर से चला कर बस रोकने के लिए कहा तो बस के परिचालक ने उसके साथ गाली गलौज करने लगा।
![]() |
रोडवेज बस के चालक परिचालक सवारी को पीटते हुए। |
राकेश ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके बाद बस के चालक में बस को सड़क किनारे साइड में रोक दिया और चालक परिचालक सहित बस में सवार रोडवेज फ्लाइंग टीम के चार सदस्य बस से नीचे उतर आए और उसे नीचे उतार कर पीटने लगे। इस दौरान उन्होंने उसके कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल भी तोड़ दिया। राकेश का आरोप है कि आरोपियों ने उसे जमीन पर गिराकर लात घुसों से जमकर पीटा। बस में सवार अन्य सवारियों ने राकेश को बस के चालक और परिचालक के चुंगल से छुड़वाया।
![]() |
राकेश द्वारा पुलिस थाने में दी गई शिकायत व बस का टिकट। |
राकेश को जब बस के चालक और परिचालक सहित फ्लाइंग की टीम के सदस्य पीट रहे थे तो वहां पर मौजूद किसी ने इसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। राकेश ने इसकी लिखित शिकायत है अग्रोहा पुलिस थाने में दी है।
इस संबंध में अग्रोहा थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस को मिल चुकी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और आरोपित बस चालक परिचालक की पहचान की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.