![]() |
हरियाणा न्यूज टूडे स्पेशल स्टोरी लोक सभा चुनाव 2024. |
हरियाणा न्यूज टूडे : लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Election 2024 latest News ) को लेकर पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। उसके बावजूद भी काफी टीवी चैनल एक ही पार्टी का भारी बहुमत दिखाकर सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और चुनाव आयोग सारा नजारा आंख बंद कर देख रहा है। विपक्षी नेता जब भी इस बारे में कोई मुद्दा उठाते हैं तो टीवी चैनल उनकी बातों को तोड़ मरोड़ कर धर्म की बात पर ले जाते हैं। सूत्रों के माने तो सभी चरणों का मतदान होने से पहले कोई भी टीवी चैनल और अखबार किसी भी पार्टी के लिए इस तरह के आंकड़े पेश नहीं कर सकते।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। लोगों का कहना है कि टीवी चैनल एक पार्टी के बिके हुए हैं इसलिए वह पूरे देश में एक ही पार्टी का भारी बहुमत दिखा रहे हैं जो की आचार संहिता का उल्लंघन है। लोगों का मानना है कि चुनाव के ऐलान के बाद और सभी चरणों का मतदान होने से पहले कोई भी टीवी चैनल और अखबार किसी भी पार्टी का बहुमत होने के आंकड़े पेश नहीं कर सकते हैं और ना ही कोई ओपिनियन पोल ( Loksabha election 2024 opinion Pol ) दे सकते हैं। जबकि इन दोनों टीवी चैनलों पर सारा सारा दिन सत्ताधारी पार्टी का भारी जन समर्थन होने के दावे प्रस्तुत किए जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि देश की 543 लोकसभा सीटों वाली संसद में इस बार एनडीए गठबंधन को 400 पार का आंकड़ा छूने से कोई नहीं रोक सकता।
लोगों ने कहा कि खबरों के चैनल देखने से अच्छा तो वह धारावाहिक फिल्म और गाने सुनना अधिक पसंद करने लगे हैं। क्योंकि इससे तो मनोरंजन होता है, परंतु टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाली खबरों में केवल एक ही पार्टी की खबरें आने से यह साबित हो रहा है कि देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है जबकि जमीन स्तर पर हकीकत कुछ और ही ब्यां कर रही है। जब वोटरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विपक्ष के पास कोई मजबूत नेता नहीं है ऐसा भी नहीं है।
क्योंकि अब जनता समझने लगी है कि टीवी चैनल विपक्षी नेताओं की छोटी-छोटी बातों को धर्म पर ले जाकर चुनावी माहौल को धर्म जाति में बदलना चाहती है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ टीवी चैनलों और अखबारों में विपक्ष की काट की जाती है और सत्ताधारी पार्टी का गुणगान किया जा रहा है। ऐसे में चुनाव निष्पक्ष कैसे हो सकते हैं। लोगों ने कहा कि आचार संहिता लगने के बावजूद भी जब टीवी चैनलों पर सरेआम एक ही पार्टी का गुणगान और भारी बहुमत होने का दावा किया जा रहा है तो चुनाव आयोग खामोश क्यों है?
खबर अच्छी लगे तो लाइक, शेयर और कमेंट जरुर करें
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
रोडवेज बस के चालक परिचालक की गुंडागर्दी, सवारी को बस से नीचे उतार कर पीटा, जाने पूरी हकीकत
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.