गुरु पूर्णिमा पर डेरा सच्चा सौदा के गुरु MSG की संगत की अनौखी पहल, हिसार जिले की संगत ने की पहल
on Guru Purnima, unique initiative of the followers of MSG Guru Dera Sacha Sauda Sirsa – Hisar News
250 जरुरतमंद लोगों को बाटा राशन, राहगीरों को पिलाया ठंडा मीठा पानी
हरियाणा न्यूज हिसार , सुनील कोहाड़ : हमारे देश को त्योहारों का देश भी कहा जाता है और इन त्योहारों में गुरु पूर्णिमा का अलग ही महत्व है। क्योंकि हिंदुस्तान की धरती को गुरुओं की धरती भी कहा जाता है। रविवार को हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गुरु पूर्णिमा का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरु पूर्णिमा पर Guru MSG of Dera Sacha Sauda Sirsa के हिसार जिले की साघ संगत द्वारा मानवता भलाई के कार्य करके अनोखे तरीके से मनाया गया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हिसार जिले के साघ संगत द्वारा सैकड़ो जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया साथी राहगीरों को भीषण गर्मी के मौसम में ठंडा पानी पिलाने के लिए छबील लगाई गई। आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के साघ संगत अपने पूज्य गुरु डॉक्टर संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ( Dera Sacha Sauda Sirsa chief Dr sant Gurmeet Ram Rahim Singh insan) के मार्गदर्शन में 164 मानवता भलाई के कार्य देश विदेश में कर रही है।
गुरु पूर्णिमा का महत्व
किसी त्योहार के आगे गुरु का नाम हो और वह त्यौहार डेरा सच्चा सौदा की संगत ना बनाए ऐसा संभव नहीं हो सकता। क्योंकि डेरा सच्चा सौदा के साघ संगत हर त्योहार के साथ-साथ गुरु पूर्णिमा के त्यौहार को भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाती है। डेरा सच्चा सौदा के त्योहारों में गुरु पूर्णिमा का त्यौहार भी अपनी अलग ही पहचान रखता है। वैसे तो डेरा सच्चा सौदा के श्रृद्धालु हर समय मानवता भलाई के कार्यों के लिए अग्रणी पंक्ति में खड़े नजर आते हैं और देश दुनिया में इन्हीं मानवता भलाई कार्यों के लिए डेरा सच्चा सौदा के नाम कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।
हिसार जिला के लगभग सभी गांव शहरों में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा धूमधाम से गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया गया इस अवसर पर लगभग 250 से अधिक परिवारों को राशन व बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए जरूर का सामान दिया गया व नाम चर्चा कर खुशी मनाई गई जगह-जगह पर ढंङे मिठे पानी की छबील लगाकर लोगों की प्यास बुझाई गई इस अवसर पर राहगीरों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का आभार व्यक्त किया बता दें डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मानवता भलाई के 164 कार्य किया जा रहे हैं जिसका असर आज हिसार में देखने को मिला।
YouTube Amazing Video
ये खास खबर पढ़ें : –
हैंडबॉल के इंटरनेशनल चैम्पियन कप्तान का धान्सू में जोरदार स्वागत,
हरियाणा मांगें हिसाब यात्रा में जेब काटने के मामले में दो गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर लिया,
Hisar News Today: मिर्जापुर गांव में व्यक्ति पर हमला, 2 भाइयों पर केस दर्ज,
नारनौंद ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाईक का काटा 52500 रुपए का चालान, बुलेट बाइक एंपाउड,
रतिया में कब्जा छुड़वाने पर बवाल, टीम पर हुआ पथराव, गाड़ी के टूटे शीशे,
हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा में शामिल 5 लोगों की कटी जेब,
Bhuna News : धौलू चोरी का पुलिस ने किया खुलासा : दो चोर काबू,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment