Haryana News Hindi Today : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर फंदे पर लटका किसान, भाई पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

0 minutes, 6 seconds Read

Haryana News Hindi Today: Farmer hanged himself after making video viral on social media, accused brother of harassing him

Karnal News : हरियाणा के करनाल जिले के गांव बटहेड़ी में एक व्यक्ति ने अपने ही खेत में बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक व्यक्ति में मरने से पहले अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो भी बनाई और अपने ही भाई पर पैसों के लिए परेशान करने जमीन हड़पने सहित अनेक गंभीर आरोप लगाए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया जिसे घटना स्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

screenshot_2024_1212_1846043270550584136064513 Haryana News Hindi Today : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर फंदे पर लटका किसान, भाई पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
इंद्री थाना पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ करते हुए।

करनाल जिले के गांव बटहेड़ी निवासी राम सिंह बुधवार को खेत में पानी देने के लिए गया था और घर वालों को बोल दिया था कि वह रात भर खेत में ही रहेगा और पानी देगा। लेकिन गुरुवार की दोपहर को खेत के आसपास काम करने वाले लोगों ने आराम सिंह को खेत में बने कमरे में फंदे पर लटका हुआ देखा तो इसकी सूचना उन्होंने उसके परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी इंद्री पुलिस थाने में दी।

screenshot_2024_1212_1840133880439341594348166 Haryana News Hindi Today : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर फंदे पर लटका किसान, भाई पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
मृतक रामसिंह। ( फाइल फोटो)

इंद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मृतक किसान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की हुई है जो कि मरने से ठीक पहले बनाई गई है। पुलिस ने इस वारदात की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों और फोरेंसिक टीम को दी और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया। फॉरेंसिक टीम की देखरेख में मृतक राम सिंह केशव को फंदे से नीचे उतर गया और गहन जांच करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

मृतक के बेटे अखिल ने बताया कि बुधवार को वह स्कूल में घूमने के लिए गया था तो वहां पर उसका तू श्यामलाल मिला था और उसने कहा था कि तुम्हारे पिता कहां पर है उसे उसे पैसे लेने हैं। तुम अपने घर जाओ और अपने पिता से मेरी फोन पर बातें करवाओ। जब शाम को उसके पिता का फोन आया तो उन्होंने ताऊ श्याम लाल ने जो कहा था वह सारी बातें अपने पिता राम सिंह को बता दी। जब यह बातें हो रही थी तो उसके पिता राम सिंह ने कहा कि उसने श्यामलाल से 9 लाख रुपए उधार लिए थे और उसके बदले में उसने 24 लाख रुपए चुकता भी कर दिए हैं। लेकिन वह बार-बार उसे पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रहा है क्योंकि उसका कोई चेक उसके पास रखा हुआ है।

अखिल ने बताया कि यह बातें होने के बाद फोन काट दिया और उसे पता था कि रात भर पानी देने के कारण उसका पिता देर रात या सुबह तक घर आएगा इसलिए वह सब सो गए। जब सुबह उठे तो एक पड़ोसी ने फोन पर उसके पिता की वायरल वीडियो दिखाई जिसमें वह श्यामलाल का नाम लेते हुए पूरे मामले की जानकारी दे रहे हैं और अपने आप को ब्लैकमेल हुआ परेशान करने का श्यामलाल पर आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरी मौत का जिम्मेवार श्यामलाल होगा। वीडियो देखने के बाद उसने अपने पिता के पास फोन किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। उसके बाद उन्हें सूचना मिली कि उसके पिता ने खेत में फंदा लगा लिया है तो मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही इंद्री थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद इसकी पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए इंद्री थाना प्रभारी ने फॉरेंसिक टीम की देखरेख में मृतक केशव को फंदे से उतरा और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

इस संबंध में इंद्री थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि बटहेड़ी गांव में राम सिंह नामक व्यक्ति ने अपने खेत में बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी तो पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक ने अपने फोन में मरने से पहले वीडियो भी बनाई है और सोशल मीडिया पर डाली हुई है जिसमें पैसों के लेनदेन को लेकर श्यामलाल पर आरोप लगाया गया है। परिजनों के बयान और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading