Latest News Hisar: Refused to apply color on Phag, half a dozen attackers attacked bike rider, also accused of snatching cash
![]() |
police station Narnaund |
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार जिले के गांव लोहारी राघो में फाग के दिन कुछ युवक बाइक सवार को रंग लगाने लगे तो युवक ने रंग लगवाने से मना कर दिया। लेकिन फाग खेल रहे युवक नहीं माने और रंग लगाने की जिद्द करने लगे, बाइक सवार ने विरोध किया तो करीब आधा दर्जन न्यू कौन है लाठी डंडों से उसे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और हजारों रुपए के नगदी छीनकर मौके से फरार हो गए। घायल युवक को उपचार के लिए हॉस्टल में भर्ती करवाया गया है।
गांव लोहारी राघो निवासी भान ने बताया कि उसका भाई देशराज शादी समारोह व पार्टियों में वेटर का कार्य करता है और इसी कार्य से उसके परिवार का पालन पोषण होता है। सोमवार शाम को फाग वाले दिन उसका भाई बाइक पर सवार होकर पास के गांव मद गया था और वहां से काम के 19 हजार रुपए लेकर घर आ रहा था कि गांव के बाहर स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में तेल डलवाकर जैसे ही वो अनाज मंडी के पास पहुंचा तो वहां पर खड़े परिवार के युवक ने देशराज को रोक लिया।
भान ने आरोप लगाते हुए बताया कि अनाज मंडी के पास खड़े उसके परिवार के तीन युवकों ने देशराज को रंग लगाने लगे तो उसने इसका विरोध किया। जब देशराज ने रंग नहीं लगाने दिया तो युवकों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके भाई देशराज पर लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। भान ने आरोप लगाते हुए बताया कि सर में ज्यादा चोट लगने के कारण उसका भाई बेहोश हो गया और हमलावर युवक उसकी जेब में रखी नगदी लेकर मौके से फरार हो गए।
भान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उसका भाई बेहोशी की हालत में अनाज मंडी के पास पड़ा हुआ है तो वह मौके पर पहुंचे और देशराज को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। डॉक्टरों द्वारा पुलिस को इस मामले से अवगत करवा दिया गया है लेकिन अभी तक बयान दर्ज नहीं होने की वजह से किसी के खिलाफ कोई मामला दर्द नहीं हो पाया है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Barwala Hisar News
हिसार में होली के दिन हादसा, बुझा घर का चिराग, होली के रंग पड़े फीके
Rohtak News Today
Haryana News Today,
Palwal News Today
Haryana results,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.