Factory owner held captive and robbed in Hisar; Accused arrested in case of robbing factory owner by holding him captive
फैक्ट्री मालिक को बंधक बनाकर डकैती करने वाला 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
हरियाणा न्यूज टूडे/ सुनील कोहाड़
हिसार की ताजा खबर: हिसार पुलिस की एबीवीटी पुलिस टीम ने अग्रोहा आदमपुर रोड़ पर स्थित सरसो के तेल फैक्ट्री के मालिक व उसके बेटे को बंदी बनाकर डैकैती करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान जींद जिले के गांव कासून निवासी विकास उर्फ पिंडा के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी एएसआई रोहतास ने बताया कि 10 अगस्त 2023 को थाना अग्रोहा में सूचना प्राप्त हुई कि गांव कालीरावण निवासी रामावतार लड़ाई झगड़े में लगी चोटों के कारण अग्रोहा मेडिकल में दाखिल है। जिस पर अग्रोहा मेडिकल पहुंची पुलिस टीम को रामावतार ने अग्रोहा आदमपुर रोड पर स्थित उसकी सरसो तेल फैक्ट्री से 10 व्यक्तियों द्वारा उसे और उसके बेटे को बंदी बना डैकैती करने के बारे में शिकायत दी।
पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि उसने अग्रोहा आदमपुर रोड पर सरसों का तेल निकालने की फैक्ट्री लगा रखी है। 9/10 अगस्त 2023 की रात को रामवतार और उसका लड़का फैक्टरी के आंगन में सोए हुए थे। मध्य रात्रि में 10 व्यक्ति फैक्ट्री में आए जिन्होंने अपने मुंह को कपड़े से बांध रखा था। उन्होंने रामवतार और उसके बेटे को दबोच उन्हे कमरे में बंद कर रामवतार का फोन छीन कर फेंक दिया और फैक्टरी से सरसों का तेल, बिजली के ट्रांसफार्मर के अंदर का सामान और काउंटर से 40 हजार रुपए निकाल कर ले गए।
एएसआई रोहतास ने बताया कि पुलिस ने रामवतार द्वारा दी गई शिकायत पर थाना अग्रोहा में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी विकास उर्फ पिंडा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी विकास उर्फ पिंडा पर लूटपाट, चोरी, पशु चोरी के मामले थाना गुहला, उचाना, कैथल और बहल में दर्ज है। जो अदालत में विचाराधीन है। आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.