जींद में शादी समारोह में हर्ष फायर में लडक़ी को लगी गोली, मामला दर्ज

Girl shot in harsh fire at wedding ceremony in Jind

ऐचरा कलां गांव में शादी समारोह में चली गोली

Jind News Today : जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव ऐंचरा कलां में लडक़ी की बारात में आए बारातियों ने बीती रात हर्ष फायर कर दिया। छत से बारातियों का डांस देख रही महिलाओं के साथ खड़ी एक लडक़ी को गोली और गोली के छर्रे लग गए। गंभीर रूप से घायल लडक़ी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सफीदों थाना पुलिस ने लडक़ी के पिता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी में डीजे पर नाच रहे बारातियों को देखने छत पर चढ़ी हुई थी लड़की

सफीदों थाना पुलिस को दी शिकायत में ऐंचरा कलां निवासी साहब सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर को उसके चचेरे भाई सतीश की लडक़ी की शादी थी और उसकी भतीजी की बारात सिवाना माल गांव से आई हुई थी। रात को बाराती डीजे बजाकर नाच रहे थे और पटाखे छोड़ रहे थे। बारातियों के डांस व डीजे को देखने के लिए आस पड़ोस की महिलाएं छत पर खड़ी होकर देख रही थी और उनके साथ उसकी 14 वर्षीय बेटी वंशु भी महिलाओं के साथ खड़ी डांस देख रही थी।

बारात में आए युवक ने की हर्ष फायरिंग

साहब सिंह ने बताया कि जब वो छत से बारातियों के डांस को देख ही थी तो बारातियों में से किसी ने बंदूख से शादी में बिना ऊपर नीचे देखे हर्ष फायर कर दिया। जिससे गोली उसकी बेटी वंशु को जा लगी। उसके परिजन तुरंत ही उसकी बेटी को उपचार के लिए पानीपत के एक अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी पंसली के पास से गोली व गोली के छर्रे निकाले। सफीदों थाना पुलिस ने बारात में आए अज्ञात बाराती के खिलाफ हर्ष फायर करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment