Wheat crop destroyed in Bass village in Narnaund area, tractor driven with the intention of occupying it
बास गांव में गेहूं की फसल को ट्रैक्टर चला कर किया नष्ट
Narnaund News Today : हिसार जिले के गांव बास में खेत की जमीन पर कब्जा करने की नियत से खेत में बिजाई की हुई गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला कर फसल नष्ट करने का मामला सामने आया है। बास थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है फिलहाल आरोपित मौके से फरार हो गए।
खेत में गई महिला किसान तो मिली फसल नष्ट
गांव बास बादशाहपुर निवासी महिला किसान ने बताया कि जब सुबह वह खेत में गई तो देखा कि उसके खेत में बिजाई की हुई गेहूं की फसल को ट्रैक्टर चला कर नष्ट किया गया है तो उसने अपने लेवल पर पता किया तो मालूम हुआ कि उसकी गेहूं की फसल को उसके ही गांव के गुरदीप पुत्र कृष्ण और राजेश पुत्र बलबीर व अन्य 10 से 15 लोगों ने ट्रैक्टर चलाकर नष्ट की है। पुलिस को शिकायत में महिला ने बताया कि इस जमीन में उनका कोई हक नहीं है बल्कि वह कब्जा करने की नीयत से बार-बार उसके साथ ऐसा कर रहे हैं और बीती रात वह दो गाड़ियों और एक ट्रैक्टर लेकर उसके खेत में पहुंचे।
आरोपितों के डर से गांव छोड़ा
पुलिस को शिकायत में महिला ने बताया कि उन्होंने आरोपितों के दर से अपना गांव और घर भी छोड़ रखा है परंतु आरोपित बार-बार उन्हें परेशान करने के लिए और उनके जमीन पर कब्जा करने के लिए ऐसी हरकतें करते रहते हैं इनके पहले भी 2 अगस्त 2024 को मामला दर्ज है। महिला ने बताया कि जब उसने अपने खेत में फसल को नष्ट देखा तो उसने इसकी सूचना तुरंत ही डायल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस टीम उसके खेत में पहुंची और मौके का जायजा लेकर आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाने भेज दिया। बास थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर गांव बास बादशाहपुर निवासी गुरदीप और राजेश सहित 10 से 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.