Bike riders snatched a purse from a woman in the market in Hisar, see CCTV footage
सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस जांच में जुटी
Hisar Haryana News : हिसार शहर के एमसी कालोनी की मेन सडक़ पर दो बाइक सवारों ने एक महिला के हाथों से उसका पर्स झपट लिया। महिला ने काफी देर तक बाइक सवारों का पीछा किया परंतु वे भागने में कामयाब हो गए। पर्स झपटने की ये पूर घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट निवासी श्रुति महाजन पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रुति महाजन ने पुलिस को बताया कि वह शाम को बेटी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर एमसी कॉलोनी में एक पार्लर में आई थीं। बीती देर शाम करीब 6 बजे पार्लर से नीचे उतरे। बेटी ने एक्टिवा चालू की। एक्टिवा चालू होने के बाद उस पर बैठने लगी तो अचानक वहां से गुजरे बाइक पर दो युवकों में पीछे बैठे युवक ने पर्स झपट लिया।
दोनों युवकों ने मुंह को ढका हुआ था। आरोपियों को पकडऩे के लिए वह दूर तक दौड़ी परंतु वे भागने में कामयाब हो गए। यह देखकर बेटी भी साथ में आरोपियों को पकडऩे के लिए दौड़ी, लेकिन बाइक सवार युवक तेजी से बाइक को भगा कर ले गए। बताया जाता है कि पर्स में मोबाइल और नकदी थी। पीछे बैठे युवक ने लाल रंग की स्वेटर पहनी हुई थी।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.