Hisar News Today: Pedestrians are facing accidents every day due to water leakage due to broken drain
टूटे नाले को दिखाते हुए राजेश हिंदूस्तानी।
टूटे नाले को दिखाते हुए राजेश हिंदूस्तानी। |
Haryana News Today / सुनील कोहाड़
Hisar Ki Taaja Khabar : जागो मानव बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिंदुस्तानी ने राजीव नगर से महावीर कालोनी जाने वाले रास्ते पर पेयजल नाले का खुला हिस्सा और रोड पर गंदगी और टूटा नाले का पानी दिखाते हुए कहा कि इसे प्रशासन तुरंत रोके ताकि खुले पेयजल नाले में कोई बच्चा या पशु गिरकर हादसा होने से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि काफी समय से रोड पर गंदगी फैलने से हादसे होते हैं और पेयजल में भी गंदगी मिलती है। हिन्दुस्तानी ने बताया कि 7 साल तक चले धरने बाद भी पेयजल नहर कवर हुई और प्रशासन व नेताओं की बेरुखी से ये हालात बने हैं जो कोई गौर नहीं करता। उनकी मांग थी जलघर की बाहर व की दीवारों का ऊंचा करने की वो तो अभी लंबित है परंतु बाहार की टूटी दीवारों से जो पशु महावीर कालोनी जलघर में जा गिरते थे वो पब्लिक हैल्थ ने उसकी लिपाई करवा दी है और टैंक से निकली जो कई ट्राली मिट्टी थी वो भी उठवा दी है।
शासन-प्रशासन व नेता जनता के पैसे का दुरुपयोग करने में लगे हुए हैं जबकि लोग मूलभूत सुविधाओं से तरस रहे हैं। टाउन पार्क तथा हिसार के एंट्री गेट पर बेवजह करोड़ों खर्च किए गए, परंतु शहर में कई जगह टूटी सडक़ें, पीने के पानी में सीवरेज मिला पानी, सीवरेज का पानी रोड़ पर जमा होना, स्ट्रीट लाइट आदि का सैक्टरों तक में बुरा हाल है। जबकि विकास कार्यो के नाम पर खुला भ्रष्टाचार करते हुए घटिया सीमेंट, घटिया ईंटें व सामग्री लगाकर करना सरकार के विकास के दावे खोल रहे हैं।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Accident in Hisar : बरवाला में दो बाइकों की टक्कर में बुजुर्ग की मौत ,
Hisar News Today : हिसार में भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रम में बवाल : किसानों के सवालों का जवाब नहीं दे पाए भाजपा प्रत्याशी, भाषण को बीच में छोड़क़र निकले भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह
हरियाणा कांग्रेस में फिर सामने आई गुटबाजी : हिसार में कांग्रेस नेता ने जेपी पर लगाया आरोप ,
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र में सीएम फ्लाईंग की छापेमारी,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.