Decrease in demand for rice led to fall in paddy prices
सोनीपत अनाज मंडी में बिना बिके रह गया करीब 8 हजार क्विंटल धान
Haryana Mandi bhav : खरीफ सीजन के अंतिम चरण में पिछले कई दिनों से चावल की डिमांड में आई कमी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार को सोनीपत अनाज मंडी सहित जिले की अधिकतर मंडियों में धान के भावों में 150 से 250 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखने को मिल रही है ।
सबसे अधिक गिरावट धान की किस्म 1718 में दिखाई दी। रविवार को जहां यह किस्म 3900 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही थी, वहीं सोमवार को अधिकतम बोली 3650 रुपए प्रति क्विंटल तक लगी। वहीं धान की किस्म 1509 की बोली सोमवार को 3100 रुपए प्रति क्विंटल तक रही।
धान की किस्म 1121 का भाव सोमवार को 4281 रुपए प्रति क्विंटल रहा बिना बिके रह गया करीब 8 हजार क्विंटल धान भावों में गिरावट और खरीदारों की संख्या कम होने के कारण सोमवार को सोनीपत अनाज मंडी में करीब 5 हजार क्विंटल धान की ही खरीद हो पाई। जबकि करीब 8 हजार क्विंटल धान बिन बिके ही रह गया है, जिसकी वजह से किसानों को धान बेचने के लिए अब मंगलवार सुबह फिर से बोली शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा। धान की गुणवत्ता पर भी खरीदारों का अब अधिक फोकस हो गया है।
सोनीपत अनाज मंडी में सोमवार को अपेक्षाकृत धान के भावों में गिरावट आई है। धान की किस्म 1718 के भाव अधिक गिरे हैं। मंडी में अपेक्षाकृत सोमवार को खरीदार कम पहुंचे। इसका भी असर खरीद प्रक्रिया पर रहा।
- पवन गोयल, आढ़ती, सोनीपत अनाज मंडी।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.