truck crushed the bike riders in jind, both died, both were the only sons of their parents
जींद नरवाना रोड़ पर अपोलो रोड़ के पास ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला
Jind Haryana News Today : रविवार की देर रात जींद नरवाना रोड पर जींद के अपोलो रोड स्थित एक धर्म कांटे के पास एक ट्रक ने बाइक द्वारा दो युवकों को कुचल दिया। वहीं ट्रक चालक हादसे को अंजाम देकर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत कर दिया। सोमवार को पुलिस ने दोनों मृर्कों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर अज्ञात तक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविवार की रात को घर जा रहे थे दोनों दोस्त
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात को राजनगर निवासी 18 वर्षीय अंकुश उर्फ हर्ष अपने दोस्त महावीर के साथ बाइक पर सवार होकर नहर से अपने घर की तरफ जा रहा था कि जब वह जींद नरवाना रोड पर अपोलो रोड़ पर लक्ष्मी धर्म कांटे के पास पहुंचे तो एक ट्रक ने उनके बाइक को टक्कर मार दी जिसके कारण दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए जिद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों की जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस और मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
मृतक छः बहनों का इकलौता भाई
बताया जा रहा है कि मृतक महावीर छह बहनों का इकलौता भाई था वहीं अंकुश उर्फ हर्ष भी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसके माता-पिता मेहनत मजदूरी कर अपने बाल बच्चों का पालन पोषण कर रहे थे।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.