हिसार में हादसा : ट्रेक्टर ट्राली की की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

0 minutes, 6 seconds Read

 Accident in Hisar: Two friends riding bike died after being hit by tractor trolley

हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़ 
हिसार की ताजा खबर: सिरसा रोड पर ढंदूर के पास रात करीब 1 बजे ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की टक्कर होने से बीड़ निवासी अमित (25) और मोतीलाल (23) की मौत हो गई। वे दोनों बाइक पर अग्रोहा से बीड़ आ रहे थे। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीड़ निवासी अमित और मोतीलाल मजदूरी का काम करते थे। वे सोमवार को सुबह बाइक पर सवार होकर काम के लिए अग्रोहा गए थे। वे दोनों रात करीब 1 बजे बाइक पर सवार होकर अग्रोहा से बीड़ लौट रहे थे। वे ढंदूर के पास पहुंचे तो एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने अचानक ब्रेक मार दिए। जिस कारण ट्राली और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में वे दोनों बाइक समेत सड़क पर जा गिरे और उनके सिर में गहरी चोट लगी। बाद में दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में लाया गया, डॉक्टर ने चैकअप कर उनको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की टीम ने शवों का पोस्टमार्टम किया। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में ट्रैक्टर चालक ढंदूर निवासी विक्रमजीत ने बताया कि अमित और मोतीलाल आपस में दोनों गहरे दोस्त थे और वे अक्सर साथ ही काम करते थे। गांव के ही पन्ना और विक्रम ने बताया कि हादसे के समय अमित व मोतीलाल हमारे से आधा किलोमीटर आगे बाइक पर चल रहे थे। अमित और मोतीलाल को ट्रैक्टर- ट्राली ने टक्कर मार दी। 
हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में दोनों को सिविल अस्पताल में लाए। मगर हम भरसक प्रयास के बावजूद दोनों की जान नहीं बचा पाए। उन्होंने बताया कि वाहन चालक 2 किलोमीटर की दूरी से बचने के लिए सर्विस रोड का इस्तेमाल करते हैं, जिससे मौके पर हादसे होते रहते हैं। यातायात पुलिस को इस मसले पर ध्यान देना चाहिए।
मूलतः सेढा माजरा का निवासी था मोतीलाल
मोतीलाल पर अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। जींद के सेढा माजरा निवासी सियाराम का परिवार 2 दशक से ज्यादा समय से यहां बीड़ में रह रहा है। परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले सियाराम का निधन हो गया था। उसके बाद बड़े बेटे मोतीलाल पर घर की सारी जिम्मेवारी आ गई। मोतीलाल की बहन आशा के पति के निधन के बाद उसके परिवार की देखरेख की जिम्मेदारी भी उस पर आ गई। वह परिवार का गुजारा करने के लिए पशु पालता था और साथ में मजदूरी करता था। वह अविवाहित था। उसकी मौत का परिवार को गहरा सदमा लगा है।
परिवार का लाडला था अमित
बीड़ निवासी अमित तीन भाइयों में छोटा था और वह परिवार का लाडला था। उसके पिता भी मजूदरी का काम करता है। अमित मजदूरी कर परिवार को सहारा लगाता था। वह मजदूरी न मिलने पर खेतों में ट्रैक्टर चलाता था। वह मंगलवार को अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर आग्रेहा में मजदूरी करने गया था। किसी को क्या पता था कि वापस आते समय दुर्घटना में दोनों दोस्तों की मौत हो जाएगी।

Share this content:


Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading