Hansi News Today: बुडाना गांव में बीजेपी जेजेपी के नेताओं की नो एंट्री, पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल

0 minutes, 9 seconds Read

Hansi News Today: No entry for BJP JJP leaders in Budana village, poster goes viral on social media

वायरल पोस्टर में बीजेपी को शहीद किसानों का हत्यारा व जेजेपी को किसान कॉम का गद्दार बताया

0000002 Hansi News Today: बुडाना गांव में बीजेपी जेजेपी के नेताओं की नो एंट्री, पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल

 हरियाणा न्यूज टूडे सुनील कोहाड़। 
नारनौंद: लोकसभा चुनाव को देखते हुए किसान संगठनों द्वारा बीजेपी व जेजेपी के नेताओं का बहिष्कार कर दोनों पार्टियों के नेताओं को उलझन में डाला हुआ है। विरोध को देखते हुए पार्टी नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्र के दौर भी बंद कर दिए हैं। वही नारनौंद क्षेत्र के गांव बुडाना गांव में बीजेपी व जेजेपी नेताओं की गांव में घुसने पर प्रतिबंध के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 
लेकिन जब गांव में देखा गया तो गांव बुडाना में इस प्रकार के पोस्टर कहीं पर भी लगे हुए नहीं मिले, यह सोशल मीडिया पर ही वायरल मैसेज चल रहा है। जिसमें लिखा गया है कि गांव बुडाना यह ऐलान करता है कि हमारे गांव में भाजपा व जेजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आना सख्त मना है। बीजेपी शहिद किसानों के हत्यारे और जेजेपी किसान कॉम के गद्दार हैं। यदि फिर भी प्रवेश करते हैं तो जो भी नुकसान होगा खुद जिम्मेवार होंगे। 
               देश भर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए किसान संगठनो का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं एक तरफ तो संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवारों का विरोध करने का निर्णय लिया जा चुका है। वही किसान संगठनों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को हारने वाले प्रत्याशियों का सहयोग करने की अपील भी की जा रही है। प्रदेश भर के लोगों ने भाजपा और जेजेपी के नेताओं का गांव में प्रवेश पर बैन लगा दिया है। गांवों में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे भाजपा प्रत्याशियों को जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading