Hansi Petwar Road: हांसी पेटवाड़ रोड़ पर सड़क हादसे में एक की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत
One person died in road accident on Hansi Petwar Road, migrant labourer died after being hit by an unknown vehicle in Hisar
Hansi Hisar News: हांसी पेटवाड़ रोड़ पर गांव थुराना के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। मृतक करीब 1 महीने पहले ही बिहार के सीतामढी से गांव थुराना में काम करने के लिए आया था। हादसे की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी पेटवाड़ मार्ग पर गांव थुराना के पास गुरुवार की रात अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी और गाड़ी की टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बिहार के सीतामढ़ी जिले के खुटहा पोस्ट ऑफिस सिंघीबहनी के रहने वाले प्रकाश राय के रूप में हुई।
इसकी सूचना मिलते हैं गांव में काम करने आए उसके अन्य साथी मौके पर पहुंच गए और हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को दिए बयान में सीतामढ़ी जिले के खुटहा पोस्ट ऑफिस सिंघीबहनी बिगाराय ने बताया कि वह करीब 6 महीने पहले बिहार से थुराना गांव में काम करने के लिए आया था। करीब 1 महीने पहले उसका चाचा का लड़का प्रकाश राय भी काम की तलाश में यहां पर पहुंच गया और काम पर लग गया।
उसने बताया कि कल देर रात उसे सूचना मिली कि उसके चाचा के लड़के प्रकाश राय व थुराना निवासी इंद्र सिंह पैसे इकट्ठे करने के लिए करीब 7:30 बजे पेट्रोल पंप के पास खड़े हुए थे की कोई अज्ञात वाहन चालक उन्हें टक्कर मारकर मौके से भाग गया। एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके चाचा के लड़के प्रकाश राय की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बिगाराय के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया।
Hansi News : नारनौंद में कैंची घोंपकर बुजुर्ग की हत्या, बच्चों को स्कूल वैन में छोड़कर घर आते समय किया हमला
Hansi News : नारनौंद में कैंची घोंपकर बुजुर्ग की हत्या, बच्चों को स्कूल वैन में छोड़कर घर आते समय किया हमला
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment