Haryana News Today : बाइक सहित नहर में गिरने से व्यक्ति की मौत, ट्रैक्टर एजेंसी में करता था नौकरी

Haryana News Today: person died after falling into canal along with his bike, he used to work in tractor agency  in tohana,

घर आते हुए अज्ञात परिस्थितियों में बाइक सहित नहर में गिरने से मौत

Fatehabad Haryana News Today : फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र के गांव साधनवास निवासी प्यारा सिंह की बाइक सहित भाखड़ा नहर में गिरने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

बैग के साथ शव पुल में अटका हुआ मिला

प्यारा सिंह के बेटे धनप्रीत सिंह ने बताया कि उसके पिता टोहाना में एक ट्रैक्टर एजेंसी में काम करते थे और रोजाना बाइक से गांव आते-जाते थे। नियमित रूप से प्यारा सिंह देर शाम तक घर लौट आता था, लेकिन बुधवार देर रात तक जब वो घर नहीं लौटा तो परिवार को चिंता हुई। उन्होंने एजेंसी संचालक से फोन पर बात की तो पता चला कि वो रोज की तरह समय पर ही निकल गया था। जिसके बाद बुधवार देर रात तलाश शुरू की। इस दौरान उसके उसके परिजन को साधनवास पुल के पास भाखड़ा नहर में प्यारा सिंह का शव बैग के साथ अटका हुआ मिला।

ससुराल में रहता था मृतक प्यारा सिंह

उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। प्यारा सिंह को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नौकरी के चलते प्यारा सिंह अपने ससुराल में ही रहता था। जांच अधिकारी कैलाश ने बताया कि प्यारा सिंह के शव को इत्तेफाकिया कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए टोहाना भेजा है।

Hisar News, खेत से पंचायती झोटे को निकालने को लेकर व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला

Hisar News, खेत से पंचायती झोटे को निकालने को लेकर व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला

CM नायब सैनी ने हिसार में खोला सौगातों का पिटारा, अग्रोहा मेडिकल में कैंसर अस्पताल बनाने में सरकार करेगी मदद 

CM Nayab Saini opened the box : CM सैनी ने हिसार में खोला सौगातों का पिटारा, अग्रोहा मेडिकल में कैंसर अस्पताल बनाने में सरकार करेगी मथद

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading