Block Committee Pundari : ब्लाक समिति के चेयरमैन और उप चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला चार को

Decision on no-confidence motion against Block Committee pundari chairman and vice chairman on 4th

 Kaithal Haryana News : Kaithal district Parishad के अंतर्गत आने वाली सीवन और गुहला ब्लाक समिति के बाद अब ब्लाक समिति पूंडरी में अविश्वास प्रस्ताव की तरफ सदस्य बढ़ रहे हैं। इसके चेयरमैन और उपचेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए चार दिसंबर की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए एडीसी बाबूलाल करवा ने बताया कि ब्लाक समिति के 23 सदस्यों ने समिति की चेयरपर्सन महिंद्रो देवी के प्रति अविश्वास प्रस्ताव उन्हें दिया था।

इस पर उन्होंने हरियाणा पंचायती राज की धारा 1995 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस प्रस्ताव के चर्चा के लिए चार दिसंबर की तिथि निर्धारित की है। बता दें कि ब्लाक समिति की चेयरपर्सन महिंद्रो देवी पूर्व विधायक रणधीर गोलन के खेमे से हैं और चेयरपर्सन के पति गोलन के खास माने जाते थे। लेकिन अब गोलन का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद चेयरपर्सन पर संकट के बादल मंडरा रहे है।

ब्लाक समिति की चेयरपर्सन समेत कुल 26 सदस्यों में से 23 ने चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर साइन किए हैं। ये सभी ब्लाक समिति सदस्य चेयरपर्सन की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं थे और इसीलिए इन्होंने चेयरपर्सन पर अविश्वास जताया है।

जानकारी देते हुए फतेहपुर से ब्लाक समिति सदस्य सचिन ने बताया कि कुछ दिन पहले सभी सदस्य जिसमें फतेहपुर के तीन, पाई के चार व अन्य गांवों के सभी मेंबर एकजुट होकर एडीसी को मिले थे और चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंप कर आए थे। पूंडरी ब्लाक के 25 गांवों में 26 वार्ड हैं और इनके 26 सदस्य हैं। वर्तमान में महिंद्रो देवी सांच ब्लाक समिति की चेयरपर्सन है और सोनू पाई उपप्रधान है।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading