Haryana News Today: School vehicles cause death in Haryana
बाइक की टक्कर लगने से आटो पलटा, एक बच्ची की मौत, 5 बच्चे घायल
![]() |
घायल बच्ची का उपचार करते हुए डॉक्टर। |
हरियाणा न्यूज टूडे / यमुनानगर : स्कूलों में पढने वाले बच्चे सुरक्षित नजर नहीं आ रहे है। असुरक्षित वाहनों को जान जोखिम में डालकर बच्चे सफर कर रहे है। परिवार भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। स्कूल से छुट्टी के बाद ऑटो से घर से लौट रहे बच्चों से भरा ऑटो कमानी चौक पर बाइक को बचाते हुए ब्रेक लगने से अनियंत्रित होने के कारण पलट गया। हादसे में ऑटो सवार कैंप वीना नगर निवासी तीसरी कक्षा की 8 वर्षीय तीसरी कक्षा की छात्रा हिमानी की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य छात्र घायल हो गए हैं।
![]() |
छात्रा की मौत के बाद विलाप करते हुए परिजन। |
घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई। कमानी चौक के नजदीक चेकिंग शुरू कर दी। सूचना मिलने पर प्रशासन में हडकंप मंच गया। डीएसपी व थाना शहर यमुनानगर प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। वही बाइक सवार को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
वीना नगर निवासी ऑटो चालक पंकज ने बताया कि वह अपने ऑटो से बच्चों को स्कूल लाता और ले जाता है। उनकी कॉलोनी के यह बच्चे मॉडल टाउन स्थित एसडी पब्लिक में पढ़ते हैं। रोजाना की तरह सोमवार दोपहर को वह बच्चे स्कूल से लेकर घर जा रहा था। ऑटो चालक कन्हैया चौक की तरफ से जब वह कमानी चौक के नजदीक पहुंचा तो आईटीआई की तरफ से आए जोमेटो कंपनी के कर्मी की बाइक को बचाते हुए ब्रेक लगाए।
अचानक ब्रेक लगने से बाइक से टकराते हुए ऑटो पलट गया। ऑटो पलटने से उसका नौ साल का बेटा अंश, अन्नय, मानवी, विराट, देवांश व हिमानी को चोट लगी। घटना के बाद लगी भीड़ से तुरंत बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में हिमानी के सिर में ज्यादा चोट लग गई। उसको वर्कशॉप रोड स्थित स्वामी विवेकानंद अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसको उपचार दिया, लेकिन उसको बचा नहीं पाए। बच्ची के पिता रजत इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाते हैं। इसका एक छोटा भाई है। ऑटो सवार अन्य बच्चे ठीक है। चिकित्सकों ने चेकअप के बाद उनको घर भेज दिया। पुलिस ने बाइक सवार कंपनी कर्मी आजाद नगर निवासी निर्मल को को हिरासतमें ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें:- Haryana News Today: आरटीए की जगह शिक्षा विभाग करेगा प्राइवेट स्कूलों की बसों की जांच, हादसों के नाम पर लीपापोती
आटो में नहीं है सुरक्षित बच्चे
महेंद्रगढ़ में स्कूल बस के हादसे के बाद अब यमुनानगर के कमानी चौक पर हादसा हो गया। इस बार आटो के साथ बाइक की टक्कर हुई और एक बच्ची की मौत हो गई। हालांकि स्कूल से आटो में बच्चे लेकर आना, सुरक्ष में चूक है। क्योंकि आटो चालक पर न तो कागजात पूरे होते और न ही सुरक्षा उपकरण लगे हुए होते है। जिले में आटो में सबसे अधिक बच्चे स्कूलों से आते और जाते है। उन पर कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती। ऐसे में स्कूल वाहनों व आटो में बच्चे कैसे सुरक्षित हो सकते है।
रेड लाईट जंप का मामला
ट्रैफिक एसएचओ रामपाल का कहना है कि ऑटो चालक की गलती है। वह रेड लाइट जंप कर रहा था। उसके सामने जब बाइक चालक आया तो वह ऑटो पर नियंत्रण नहीं कर रख पाया। टक्कर के बाद ऑटो व बाइक चालक दोनों को चोट लगी है। जिस कारण हादसा हुआ। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अभी जांच कर रहे है
थाना शहर यमुनानगर प्रभारी जगदीश चंद्र का कहना है कि दोनों वाहन ही लाईट जंप कर रहे थे। इसकी जांच की जा रही है। आटो में छह बच्चे सवार थे। सभी एक ही परिवार से बताए जा रहे है। मृतक बच्ची का शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जोमटो कंपनी के कर्मचारी नेपाल निवासी निर्मल सिंह आजाद नगर में रहता है और वह दो महीने से इस कंपनी में लगा था। वह दो साल से यमुनानगर में रह रहा है।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
weather tomorrow alert in Haryana
घर बैठे फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें ,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.