जींद युवक ने जहर निगल की आत्महत्या, देनदार का दबाव पड़ा तो युवक ने निगला जहर
Jind youth commits suicide by swallowing poison
हरियाणा न्यूज जींद : हाउसिंग बोर्ड जींद में संदिग्ध हालात के चलते युवक ने सोमवार को जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे ने एक युवक से कुछ रुपए उधार लिए थे। युवक उस रुपयों को लौटाने के लिए दबाव बनाए हुए था और धमकी दे रहा था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जाच शुरु कर दी है।
हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित (19) ने संदिग्ध हालात के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर हालात में अमित को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान अमित की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
मृतक के पिता बालकिशन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा अमित बीएससी द्वितिय वर्ष का छात्र था। उसने आकाश सैनी से कुछ राशि उधार ली हुई थी। आकाश उसके बेटे पर रुपए के लिए दबाव बनाए हुआ था। राशी न देने पर उसके बेटे को धमकी दे रहा था। उसकी भी आकाश सैनी से बात हुए थी। लेनदेन का आश्वासन भी आकाश को दिया गया था लेकिन वह धमकी देता रहा। जिससे खफा होकर उसके बेटे अमित ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। बालकिशन ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को आकाश ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आकाश के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
हरियाणा की ताजा खबरें :-
सिरसा में पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी की हत्या,
जिन्दल अस्पताल के डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाकर 15 लाख की नगदी सहित जेवरात की लूट,
HAU को पहली बार मिला ए प्लस ग्रेड | HAU got A+ grade for the first time,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment