Lok Sabha election atmosphere in Hisar
हरियाणा न्यूज टूडे /सुनील कोहाड़
हिसार लोकसभा सीट का ताजा माहौल : हिसार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी का टिकट मिलने के बाद नारनौंद हलके के पीपला पुल पर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कांग्रेसी नेता जस्सी पेटवाड़ ने उनको पगड़ी पहनकर सम्मानित किया।
कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत पीपला पुल से लेकर हिसार तक जगह-जगह किया गया और उनका काफिला देखकर विरोधी प्रत्याशियों की नींद हराम हो गई। उनके स्वागत में मुंढाल, सोरखी, हांसी, मय्यड़ टोल, हिसार कैंट और हिसार शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। उनके साथ जो कारवां पीपला पुल से चला था वह हिसार तक एक बड़े जुलूस में तब्दील हो गया।
हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी ने कहा कि हल्के की पगड़ी का मन हमेशा रखेंगे और लोगों ने जो मान सम्मान दिया है वह कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। लोगों ने पहले भी मुझे गले लगा कर सांसद बनाया था। एक बार फिर पार्टी ने मौका दिया है। जनता का मुझ पर कर्ज है उसे ब्याज समेत लौटाने का काम किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस सरकार में 36 बिरादरी के लिए ऐसे ऐतिहासिक कार्य किए थे की जनता आज भी उन्हें याद करती है।
अब समय आ गया है कि दिल्ली के रास्ते हम चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मेहनत से चुनाव लड़ने का काम करें। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी से प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है और इस चुनाव में उनको सबक सिखा कर आईना दिखाने का काम किया जाएगा।
हिसार लोकसभा मेरा घर मैं हिसार लोकसभा के लिए सदैव समर्पित: जयप्रकाश जेपी
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हांसी, की ताजा खबर :
हिसार लोकसभा से इंडिया गठबंधन एवं कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी का हांसी काली देवी मंदिर चौक पहुंचने पर पूर्व चेयरमैन पं सुमन शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने उनका स्वागत किया जयप्रकाश जेपी ने भारी भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन पं सुमन शर्मा की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आज इतनी भीषण गर्मी में भी यह सैकड़ो की संख्या आपकी कांग्रेस पार्टी में,मुझ में, और सुमन शर्मा में आस्था व्यक्त करती है हिसार लोकसभा मेरा घर है मैं सदैव हिसार लोकसभा क्षेत्र के लिए समर्पित था, हूं ,और रहूंगा जयप्रकाश ने 36 बिरादरी हर वर्ग के लोगों का इस भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया तत्पश्चात 36 बिरादरी की तरफ से सम्मान सूचक पगड़ी उन्हें पहनाई गई।
जयप्रकाश जेपी ने कहा कि आज हांसी के काली देवी मंदिर चौक की इस भीड़ का मैं ऋणी हो गया हूं यदि हिसार लोकसभा के मतदाताओं ने मुझ पर विश्वास जताया तो आपको यह विश्वास दिलाता हूं की हांसी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का ऋण हांसी विधानसभा क्षेत्र में विकास करवा कर उतारूंगा उन्होंने पूर्व चेयरमैन और प्रदेश प्रवक्ता पंडित सुमन शर्मा के बारे में बोलते हुए कहा कि पंडित जी कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सच्चे सिपाही है आदमपुर उपचुनाव में भी जहां कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उनकी ड्यूटी लगाई गई थी वह उम्मीद से ज्यादा खरे उतरे थे और आज के इस सम्मान समारोह ने भी उनकी विश्वसनीयता पर दोबारा मोहर लगाने का काम किया है
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता जस्सी पेटवाड़, डॉ राजवीर मोर, डॉ कुलवंत मोर, रणदीप लोहान, मनबीर बिसला इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.