Haryana Roadways buses are running on the roads without conductors
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Haryana News Today : हरियाणा के लोहारू में रोडवेज की बसें बिना परिचालकों के सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं, यह कोई अचरज की बात नहीं बल्कि सच्चाई है। इन बसों में पूरे रुट पर बसों में चालक और यात्रियों के अलावा कोई परिचालक नहीं दिखाई देगा। क्योंकि अनेक गांवों से आने वाली इन बसों में लड़कियां और महिलाएं सवार होती हैं, जोकि लोहारू के विभिन्न महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने के लिए आतीं व जातीं हैं। बिना परिचालक के यदि कोई हादसा होता है तो आखिरकार उस हादसे का जिम्मेदार कौन होगा यह सोचने का विषय है।
लोहारू हलके में समाजसेवी और हलका विधायक राजबीर फरटिया की समाजसेवा की तर्ज पर लोहारू सब डिपो में तत्कालीन मंत्री ने छह मिनी रोडवेज बसें मंगवाई थी। जिनको गांवों में अलग-अलग रूटों पर स्कूलों और कालेज में पड़ने वाली छात्राओं के लिए कुछ हद तक निशुल्क रखा गया था। इन बसों के चलने से अनेक छात्राओं को सुविधा मिली थी परंतु तीन बसों को रूटों से विभाग ने हटा दिया है।
मिनी रोडवेज बसें मंगवाई थी। जिनको गांवों में अलग-अलग रूटों पर स्कूलों और कालेज में पड़ने वाली छात्राओं के लिए कुछ हद तक निशुल्क रखा गया था। इन बसों के चलने से अनेक छात्राओं को सुविधा मिली थी परंतु तीन बसों को रूटों से विभाग ने हटा दिया है।
इन रूटों पर चलती है तीन मिनी बसें
सुबह गांवों से लड़कियों को लोहारू शिक्षण संस्थानों में गांवों से बसें लेकर लोहारू सब डिपो में आती हैं। जिनमें कोई परिचालक नहीं होता। यही नहीं दिन में दो बजे सब डिपो से चलने वाली रोडवेज बसों में भी कोई परिचालक नहीं रहता है। ये बसें खंड के बारवास, झुप्पा खुर्द, झुप्पा कलां से होकर लोहारू पहुंचती हैं। वहीं दूसरी बस समसावास, सोहांसड़ा, ढाणी ढोला, फरटिया ताल, फरटिया भीमा होते हुए लोहारू आती है। वहीं तीसरी मिनी बस बहल रूट के गांवों से लड़कियों को लाने और ले जाने का काम करती है।
कमी के कारण नहीं भेज रहे परिचालक : रोडवेज सब डिपो लोहारू के DI जयसिंह तालू से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बसों पर परिचालक तो जरूरी होता है, लेकिन कमी होने के कारण उनको वर्कशाप में ड्यूटी पर लगाया हुआ है। इस कारण मिनी बसों पर छात्राओं को लाने और ले जाने के समय परिचालक नहीं भेज पा रहे हैं।