Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

95 वर्षीय तुलसीराम ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर किया मतदान

 95-year-old Tulsiram reached the polling booth and cast his vote.

बुजुर्ग तुलसीराम अपने बेटे कर्मपाल शास्त्री व पौत्र गौरव के साथ मतदान केंद्र जाते हुए।

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार लोकसभा क्षेत्र के गांव राजपुरा के 95 वर्षीय तुलसीराम ने पोलिंग बूथर पर जाकर मतदान किया और युवाओं को संदेश दिया कि वो अपने घरों से निकलें और देश के इस महापर्व में अपनी आहूति डालें। तुलसीराम ने कहा कि उनके अंदर मतदान को लेकर आज भी वही जोश है जो जवानी के दिनों में हुआ करता था।

हिसार पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा मतदान केंद्र का निरीक्षण कर बाहर आते हुए।


हिसार लोकसभा सीट के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव राजपुरा के सबसे बुजुर्ग 95 वर्षीय तुलसीराम इन दिनों हिसार में अपने बेटे कर्मपाल शास्त्री के पास हिसार में रहते हैं। लेकिन उनका वोट आज भी गांव में है। शनिवार को वो अपने मत का प्रयोग करने के लिए बेटे कर्मपाल शास्त्री, पौत्र गौरव के साथ गांव राजपुरा पहुंचे और मतदान किया। जब उनसे पूछा गया कि मतदान किस मुद्दे को लेकर किया है।











 उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गो की भी अपनी सोच होती है। हमारे समय में तो घर परिवार का सबसे बुजुर्ग आदमी जिसकी हामी भर लेता था सारा परिवार उसी की वोट देता था। परंतु आज की स्थित में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। आज किसान अपने मुद्दे की बात करता है, युवा रोजगार की बात करता है, कर्मचारियों की अपनी मांगें हैं, घर की महिलाओं की अलग से मांगें हैं और बुजुर्गो की अलग मांगें होती हैं और गरीब, मजदूर की अपनी मांगें होती हैं। इसलिए आज हर कोई अपने अपने मुद्दे पर वोट करता है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
मासूम छात्रा की आंख को टीचर ने फोड़ा, गुस्से में आकर टीचर ने छात्रा को मारी नोटबुक, खून बहने लगा तो भेज दिया घर,

सिरसा में पिता ने कस्सी काटकर की बेटे की हत्या, सुबह चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव,

Share this content:

Exit mobile version