9 illegal pistols and 57 cartridges recovered, one arrested with pistol and three cartridges in Agroha
Hisar News Today : हिसार पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल लगी जब पुलिस ने अवैध हथियारों पर कार्रवाई करते हुए 9 अवैध पिस्तौलों सहित 57 कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है। अग्रोहा थाना पुलिस ने भी सूचना के आधार पर एक व्यक्ति से अवैध पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
अग्रोहा पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू कर अवैध पिस्तौल सहित 3 कारतूस किए बरामदअवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई करते हुए थाना अग्रोहा पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू कर एक अवैध पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए है। मुख्य सिपाही राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर अग्रोहा मंदिर और थाना के बीच के रास्ते पर पुलिस टीम को देख असहज हो भागने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को काबू कर नाम पता पूछा
।
उसने अपना नाम कुलेरी निवासी वीरेंद्र उर्फ घोलू बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर वीरेंद्र उर्फ घोलू के कब्जे एक अवैध पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त वीरेंद्र उर्फ घोलू के खिलाफ थाना अग्रोहा में आर्म्स एक्ट के तहत
मामला दर्ज कर उसे गिरफ्त्तार किया गया है।
हिसार पुलिस ने पिछले 20 दिन में 9 अवैध पिस्तौल सहित 57 कारतूस किए बरामद
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिसार पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई करते हुए पिछले 20 दिनों में 9 अवैध पिस्तौल और 57 कारतूस बरामद किए है। पुलिस टीमो ने पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पिछले 20 दिनों में हिसार के अलग अलग थाना क्षेत्रों में अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत 10 मामला दर्ज कर 13 आरोपियों की गिरफ्तारी की है।
इनसे पुलिस ने 9 अवैध पिस्तौल, 54 कारतूस और एक नोकदार बड़ा चाकू बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध हथियारों की सप्लाई पर रोक लगाने से न केवल संगठित अपराधों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी, बल्कि अन्य संगीन आपराधिक वारदातों पर भी रोक लगाई जा सकेगी।
सोनीपत के खरखौदा में घर में घुसकर मारी गोली, अस्पताल में मौत,
ऑटो मार्केट हिसार शराब ठेके पर फायरिंग करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार,