Sirsa में करीब 5 लाख की जुआ राशि सहित 9 जुआरी काबू

9 gamblers arrested with gambling money worth about Rs 5 lakh in Sirsa

कलावाली में जुआ खेलते नौ गिरफ्तार, 5.76 लाख रुपए बरामद

Sirsa Haryana News : सिरसा के कालांवाली में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने व स‌ट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए. कालांवाली स्टाफ टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हुड्डा सैक्टर के पास नजदीक रेलवे लाइन पर बनी पीर की दरगाह पर रेड करके जुआ खेल रहे 9 लोगों को 4,76,100 रुपए की जुआ राशि व ताश के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है।

प्रभारी सी.आई.ए. स्टाफ कालांवाली इंस्पैक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र कौर सिंह निवासी बड़ागुढ़ा, नीरज कुमार उर्फ रिंकू पुत्र विजय कुमार वासी वाटर वर्क्स रोड़ पर वार्ड नम्बर 11 मंडी कालांवाली, कुशल गोयल पुत्र सतपाल वासी फेस-1 मकान नंबर 357 मॉडल, टाऊन बठिंडा पंजाब, राकेश कुमार पुत्र गोपाल कृष्ण वासी वार्ड नम्बर 11 मंडी कालांवाली, भोला राम पुत्र सूरजभान वासी वार्ड नम्बर 11 मंडी कालांवाली, योगराज पुत्र राजकुमार वासी गांव रामपुर नवाबाद, रजाक खान पुत्र चांदु खान वासी गांव नाधुसरी चौपटा, नरेश कुमार पुत्र चिमन लाल वासी मकान नंबर 668 मॉडल टाऊन मंडी कालांवाली व पीयूष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी वार्ड नम्बर 10 मंडी कालांवाली के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही राजिन्द्र कुमार पुलिस पार्टी के साथ रात्रि गश्त-पड़ताल दौरान हुडा सैक्टर रेलवे ओवर ब्रिज रोड़ी कालांवाली मौजूद थे। इस दौरान मुख्य सिपाही को महत्वपूर्ण सूचना मिली की हुड्डा सैक्टर के पास नजदीक रेलवे लाइन पर बनी पीर की दरगाह पर लोगों द्वारा बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है।

उक्त सूचना को पाकर मुख्य सिपाही ने अपनी टीम के साथ उक्त जगह पर दबिश देकर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 9 लोगों को 4,76,100 रुपए की जुआ राशि व ताश सहित काबू कर लिया। अस सम्बन्ध में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 13/3/67 जुआ अधिनियम थाना कालांवाली में दर्ज किया गया।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading